चीन से तनातनी के बीच भारतीय सेना को एक नई ताकत मिल गई है, भारत में मेक इन इंडिया की मुहिम पर काम किया गया और ध्रुवास्त्र मिसाइल का सफल परीक्षण किया है, ये मिसाइल पूरी तरह से मेड इन इंडिया है। इस मिसाइल को अटैक हेलिकॉप्टर ध्रुव पर तैनात किया जाएगा. ये मिसाइल पलक झपकते ही दुश्मनों के ठिकानों का नामों निशान मिटा देगी।

ओडिशा के बालासोर में 15-16 जुलाई को इसका टेस्ट हुआ, जिसके बाद अब इसे सेना को सौंप दिया जाएगा। आपको बतां दें भारतीय सेना के ध्रुव हेलिकॉप्टर के साथ इस मिसाइल का इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि, अभी जो टेस्ट किया गया है वो बिना हेलिकॉप्टर के किया गया है. पहले इस मिसाइल का नाम नाग था, जिसे अब ध्रुवास्त्र नाम दे दिया गया है।

चीन के साथ बॉर्डर पर लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है, चालबाज़ चीन अपनी हरकतों से कभी बाज़ नहीं आ सकता, ऐसे में सेना पूरी तरह सतर्क रहना बहुत जरूरी है, वहीं मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए DRDO स्वदेशी मिसाइलें बना रहा है. ये मिसाइस सेना के लिए एक बहुत बड़ी तातक है जो दुश्मनों के टैंक तक को तबाह कर सकती है, बता दें कि जल्द ही भारत को फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमान भी मिलने वाला है जिसे अंबाला एयरबेस पर तैनात किया जाएगा।

पिछले ढाई महीने से पूर्वी लद्दाख से सटी‌ लाइन ऑफ एक्चुयल कंट्रोल पर भारत और चीन के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है. 15-16 जून की रात को गलवान घाटी में दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प भी हुई थी जिसमें भारत के 20 सैनिक शहीद हो थे। चीनी सेना को भी इस लड़ाई में बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था, लेकिन वो इन सब को छुपा के बैठी है और अभी तक खुलासा नहीं किया है।

इस झड़प के बाद भारत ने चीन के 59 ऐप्स पर बैन लगाया था, जिससे चीन को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा, सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ऐप टिक-टॉक के बैन होने के बाद से लोगों ने भारतीय ऐप चिंगारी को बेहद पसंद किया जिससे चीन बौखला गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here