Digvijay Singh ने Vivek Agnihotri पर साधा निशाना, डायरेक्टर ने की थी भोपालियों को लेकर टिप्‍पणी

विवेक अग्निहोत्री की टिप्‍पणी को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

0
357
Digvijaya Singh

The Kashmir Files के डायरेक्टर Vivek Agnihotri की भोपाली के संदर्भ में की गई एक टिप्पणी को लेकर Madhya Pradesh के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता Digvijay Singh ने उन पर निशाना साधा है। ट्विटर पर ट्वीट करते हुए दिग्विजय सिंह ने लिखा, ”विवेक अग्निहोत्री जी यह आपका अपना निजी अनुभव हो सकता है। यह आम भोपाल निवासी का नहीं है। मैं भी भोपाल और भोपालियों के संपर्क में 77 से हूं लेकिन मेरा तो यह अनुभव कभी नहीं रहा। आप कहीं भी रहें “संगत का असर तो होता ही है”।”

Vivek Agnihotri ने क्‍या बोला था?

vivek agnihotri

दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड डायरेक्‍टर विवेक अग्निहोत्री ने भोपालियों को होमोसेक्सुअल से जोड़ दिया था। एक सवाल का जवाब देते हुए अग्निहोत्री ने कहा था कि मैं भोपाल में बड़ा हुआ हूं… किसी को बोलोगे कि यह भोपाली है तो जनरली होता है कि यह होमोसेक्सुअल है। नवाबी शौक वाला।

The Kashmir Files
The Kashmir Files के डायरेक्टर Vivek Agnihotri

Vivek Agnihotri के टिप्‍पणी पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया

Vivek Agnihotri Life

विवेक अग्निहोत्री की टिप्‍पणी को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। उनके बयान को लेकर एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा,विवेक अग्निहोत्री सर आप अपना विवेक खो चुके हो लगता? आप किसी पूरे शहर के बारे में ऐसी टिप्पणी कैसे कर सकते हो? राजा भोज की नगरी भोपाल का इतिहास है आपको उसका और भोपाल वासियों का सम्मान करना चाहिए।”

कांग्रेस नेता पर भड़कते हुए @sidi_blr ने लिखा, ”दिग्गी राजा.. यही समस्या है आपकी और कांग्रेस की कि आपको लगता है जो आप सोचते हैं वही ही सिर्फ सत्य है। मैंने भी भोपाल में पढ़ाई की है और मैं कह सकता हूं कि विवेक सही है। यह केवल आपको देखना है कि यह एक समस्या है।”

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here