प्रयागराज में होनें वाले कुंभ मेले को विश्वस्तरीय पहचान दिलाने के लिए शनिवार को दुनिया के 71 देशों के राजनयिक प्रयागराज पहुंच रहे है। बताया जा रहा है खुद विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह इन्हें साथ लेकर प्रयागराज पहुंचेंगे।

विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह सुबह 9 बजे ये राजनयिक विशेष विमान से बम्हरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां सड़क मार्ग से सभी संगम किनारे पहुंचेंगे। कार्यक्रम के अनुसार संगम में गंगा पूजन के साथ इन राजनयिकों को कुम्भ की तैयारियों से रुबरु कराया जाएगा।

इस दौरान इन्हें कस्तूरबा जलयान से संगम से अरैल घाट ले जाया जाएगा। यहां अरैल में सभी राष्ट्रों के ध्वज का ध्वजारोहण होगा। इस दौरान अतिथियों के लिए कुम्भ से जुड़ी प्रदर्शनी भी दिखाई जाएगी।

केंद्र सरकार की ऐसी मंशा है कि राजनयिक प्रयागराज से जब सुखद और यादगार अनुभव लेकर लौटेंगे तो अपने-अपने देशों के लोगों को भी कुंभ में आने के लिए अडवाइजरी जारी करेंगे।

कार्यक्रमों में करीब 6 घंटे प्रयागराज में बिताने के बाद ये राजनयिक दोपहर 3 बजे बम्हरौली एयरपोर्ट से दिल्ली लौट जाएंगे। बता दें कुम्भ मेले के विकास कार्यों का लोकार्पण करने पीएम नरेन्द्र मोदी 16 दिसम्बर को प्रयागराज आ रहे हैं।

पीएम मोदी कुंभ को लेकर कराए जा रहे 3500 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण कुम्भ मेला क्षेत्र से करेंगे। इसके साथ ही पीएम झूंसी के अंदावा में एक जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे।

इन देशों के राजनयिक आ रहे

अंगोला, अर्जेंटीना, आस्ट्रिया, अजरबैजान, बोलिविया, बुर्किना फासो, बुरुंडी, कनाडा, कंबोडिया, कोस्टारिका, क्रोएशिया, क्यूबा, जिबौती, डोमिनीसन रिपब्लिक, ईजिप्ट, ईआइ सल्वाडोर, ईक्यैट्यूरियल जीनिया, ईरीट्रिया, ईथोपिया, गेबान, गैंबिया, जार्जिया, ग्रीक, ज्यूनिया, कोरिया, किर्गिस्तान, इंडोनेशिया, इराक, लिसोथो, लीबिया, लीथ्यूनिया, लग्जमबर्ग,

मेडागस्कर, मालावी, मलेशिया, माली, माल्टा, मारीशस, मैक्सिको, मोरक्को, न्यूजीलैंड, नाइजीरिया, नार्वे, पेलेस्टाइन, पैराग्वे, पोलैंड, पुर्तगाल, सेनेगल, सर्बिया, स्लोवेक रिपब्लिक, साउथ अफ्रीका, सूडान, सोमालिया, सूरीनाम, तंजानिया, त्रिनिदाद, ट्यूनिसिया, यूक्रेन, वेनेजुएला, उज्बेकिस्तान, वियतनाम, जांबिया, जिंबांबवे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here