चीन को ऐसे ही ड्रेगन नहीं कहा जाता, उसकी फितरत भी ड्रेगन जैसी ही है। एक बार फिर उसने कूटनीति चाल चलते हुए भारत की आंख में धूल झोंकते हुए एक नई सड़क बना ली है। कुछ सैटेलाइट तस्वीरों से साफ झलक रहा है कि चीन ने विवादित स्थल को छोड़ दूसरे रास्ते से दक्षिण डोकलाम तक पहुंचने के लिए सड़क बना ली है। बता दें कि डोकलाम विवाद के बाद चीन ने विवादित इलाके में सड़क बनाने का काम रोक दिया था। जिससे माना जा रहा था कि गतिरोध फिलहाल खत्म हो गया है। लेकिन चीन की चाल का अब धीरे-धीरे पता चल रहा है।

अगर याद किया जाए तो डोकलाम विवाद खत्म होने के बाद भी कुछ चीनी सैनिक भी कड़क ठंड में वहां मौजूद थे, अब उसकी वजह का पता चल रहा है। चीनी सैनिक सर्दियों के दौरान एक नई सड़क बनाने के लिए डटे हुए थे, जिससे वे दक्षिणी डोकलाम तक पहुंच सकें जहां चीन और भूटान का विवाद है। सैटेलाइट तस्वीरों के आधार पर सोमवार को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार नई सड़क उस जगह से 5 किलोमीटर दूर है, जहां भारतीय और चीनी सेना के बीच गतिरोध चला था। भारतीय सैनिकों का वहां तक पहुंचना मुश्किल है।

हालांकि भारतीय सेना का पक्ष इस मामले पर अभी तक नहीं मिल पाया है. सबकी निगाहें अब इस ओर लगी रहेंगी कि क्या भारतीय सेना एक बार फिर इस सड़क को रोकने की कोशिश करेगी या नहीं। खबरों के मुताबिक, चीन ने यहां पर 1.3 कीलोमीटर लंबी सड़क बना ली है।

बता दें कि डोकलाम विवाद को लेकर पिछले साल दोनों देशों की सेनाएं 73 दिन तक एक दूसरे के सामने डटी रहीं थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here