उत्तरकाशी से नेपाल तक महसूस किए गए भूकंप के झटके, ढाई घंटे के अंदर 4 बार कांपी धरती

हालांकि, भूकंप से अभी तक किसी तरह के जान-माल की हानि नहीं हुई है।

0
130
Earthquake in New Zealand
Earthquake

Earthquake: उत्तराखंड से लेकर नेपाल तक बुधवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। यहां रात के समय ढाई घंटों के भीतर ही उत्तरकाशी से नेपाल तक एक के बाद एक 4 बार भूकंप को महसूस किया गया है। देर रात इस भूकंप के झटके के कारण लोग दहशत में आ गए। एक के बाद एक झटके के कारण लोग अपने घरों से बाहर आ गए और सभी के मन में अब डर है कि ये भूकंप बड़ी तबाही का रूप ले सकता है। नेशनल अर्थक्वेक मॉनिटरिंग एंड रिसर्च सेंटर के मुताबिक, नेपाल के बागलुंग जिले में सुबह 4.7 और 5.3 तीव्रता के दो भूकंप आए।

हालांकि, भूकंप से अभी तक किसी तरह के जान-माल की हानि नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक, बागलुंग जिले के आस पास 1:23 बजे 4.7 तीव्रता का भूकंप आया है। वहीं, दूसरा भूकंप बागलुंग जिले के खुंगा के आस-पास 2:07 बजे आया।

Earthquake: उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप के झटके

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भी देर रात भूकंप के कारण लोग दहशत में आ गए। उत्तरकाशी में देर रात करीब 2 बजकर 19 मिनट पर धरती हिली, उस समय लोग गहरी नींद में सो रहे थे। धरती के कपते ही लोग घरों से निकलकर बाहर भागे। उत्तरकाशी में आए भूकंप के ये झटके की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई है। यहां भूकंप से किसी तरह की हानि की कोई सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें:

Turkey Earthquake: तुर्की में तेज भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 6.0 मापी गई तीव्रता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here