Ujjain: Mahakal Temple की भस्मआरती में श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद, नाइट कर्फ्यू की घोषणा के बाद फैसला

0
1278
Mahakal Temple

Madhya Pradesh के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रात्रिकालीन कर्फ्यू की घोषणा के बाद Ujjain के Mahakal Temple में भस्म आरती में श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद कर दिया गया है। कोरोना के कारण लगे प्रतिबंधों के बाद श्रद्धालुओं का भस्म आरती में प्रवेश 6 दिसंबर से ही शुरू हुआ था और अब 17 दिन बाद एक बार फिर इसे बंद कर दिया गया है।

Mahakal Temple

बता दें कि प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के खतरे के चलते मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने जनता के नाम एक संदेश जारी करते हुए पूरे मध्यप्रदेश में रात 11 से सुबह 5 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू की घोषणा की। शुक्रवार रात से ही रात्रिकालीन कर्फ्यू पूरे प्रदेश में लागू होगा। इसके साथ प्रदेश शासन ने 17 नवंबर 2021 को जारी दिशा-निर्देश को निरस्त करते हुए प्रदेश के समस्त कलेक्टर के नाम नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

Shivraj Singh Chouhan
Shivraj Singh Chouhan

Mahakal Temple की बुकिंग निरस्त

रात्रिकालीन कर्फ्यू की घोषणा के बाद भस्म आरती (Bhasm Aarti) में शामिल होने के लिए जिन भी श्रद्धालुओं ने Mahakal Temple में बुकिंग कराई थी, उसे तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। शुक्रवार को भस्म आरती में श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया गया लेकिन शनिवार से श्रद्धालु भस्म आरती में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। महाकाल भस्म आरती में औसतन 1,500 से 2,000 श्रद्धालु शामिल होते हैं। बताया जा रहा है कि रात को होने वाली शयन आरती के समय में भी बदलाव होने की संभावना है।

Mahakal Temple
Mahakal Temple

बता दें कि महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग भगवान शिव को समर्पित मंदिर है और यह भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है। ज्योतिर्लिंग मंदिरों को शिव का सबसे पवित्र निवास कहा जाता है।

इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh Panchayat Elections: Sehore में अनोखे अंदाज में हुआ सरपंच का चुनाव, आप भी जानकर हो जाएंगे हैरान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here