ESIC Recruitment 2022: 185 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं और 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

0
362
ESIC Recruitment 2022
ESIC Recruitment 2022

ESIC Recruitment 2022: Employees’ State Insurance Corporation, ESIC द्वारा हरियाणा में Stenographer, MTS और Clerk Division के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार ESIC की आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर जाकर 15 जनवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 फरवरी, 2022 है। इसमें कुल 185 पदों पर भर्तियां की जाएगी।

ESIC
ESIC

ESIC Recruitment 2022 Eligibility Criteria

Educational Qualification

अलग-अलग पदों के लिए 10वीं, 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन तक की डिग्री मांगी गई है। विस्तृत डिटेल भर्ती की अधिसूचना में देखी जा सकती है।

Age Limit

Stenographer और Clerk Division पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। वहीं MTS (Multi Tasking Staff) के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है।

first time in four years, 50 percent of Indians' money raise in Swiss banks

ESIC Recruitment 2022 Paying Scale

Stenographer और Clerk Division के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 25,500 से लेकर 81,000 तक का मासिक वेतन दिया जाएगा और वहीं MTS (Multi Tasking Staff) के पद पर चयनित उम्मीदवार को 18,000 से लेकर 56,900 तक का वेतनमान दिया जाएगी।

ESIC Recruitment 2022 Vacancy Details

PostsVacancy
Stenographer196
Upper Division Clerk13
MTS (Multi Tasking Staff)76
Total185
images?q=tbn:ANd9GcSF5ZEX2EOq4R9Q8Mm96Zd57qEMPue9I1efHg&usqp=CAU

ESIC Recruitment 2022 में कैसे करें आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को Online Registration करने का लिंक ESIC की आधिकारिक वेबसाइट www.esic.nic.in पर 15 जनवरी,2022 से उपलब्ध हो जाएगी। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2022 है। अन्य Latest Updates के लिए उम्मीदवार ESIC की साइट पर विजिट करते रहें।

यह भी पढ़ें:

ESIC में Insurance Medical Officer के लिए निकली 1,120 वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

ESIC में निकली बंपर भर्तियां, जानें कैसे करना है APPLY

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here