PM Modi की किताब Exam Warriors का हिंदी संस्करण लॉन्च, 2018 में आया था पहला संस्करण

0
384
Exam Warriors
Exam Warriors

Exam Warriors 2022 Edition: पूरे देश में बोर्ड परीक्षा की तैयारियां शुरू हो चुकी है। छात्र-आभिभावक और शिक्षक सभी तैयारियों में जुटे हुए है। तो यह खबर विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए यह बेहद अहम है। जैसे-जैसे परीक्षाओं का समय पास आता है सभी छात्रों में तनाव बढ़ने लगता है। इस तनाव को कम करने के लिए PM Narendra Modi की पुस्तक Exam Warriors का नया संस्करण लॉन्च किया गया है।

2Q==

Exam Warriors का हिंदी संस्करण भी हुआ लॉन्च

‘Exam Warriors’ पुस्तक के हिंदी संस्करण को अपडेट कर दिया गया है। यह पुस्तक आपको Online Book Purchase Portal या किसी भी बुक स्टोर्स पर भी मिल जाएगी। यह किताब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों के तनाव और चिंता को दूर करने के लिए लिखी है। इसमें पीएम मोदी ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहें छात्रओं के लिए कई टिप्स और मंत्र दिए हैं। Exam Warriors Module भी NAMO App पर उपलब्ध है। इस पुस्तक की कीमत 125 रुपये है वहीं, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म यह पुस्तक 100-110 रुपये में मिल रही हैं।

2Q==

2018 में लॉन्च हुआ था पहला संस्करण

Exam Warrior का पहला संस्करण 2018 में प्रधानमंत्री मोदी ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के परीक्षा में तैयारी के लिए टिप्स और आइडिया शेयर करते हुए लॉन्च किया था जिसके बाद से हर साल इसका नया संस्करण जारी किया जाता है। “Exam Warrior” पुस्तक का उद्देश्य है की बच्चे अंकों पर ध्यान देने की बजाय ज्ञान पर ध्यान दें और तनाव मुक्त होकर परीक्षाओं के महत्व पर ध्यान दें।

9k=

जल्द आयोजित होगी “परीक्षा पे चर्चा 2022”

PM Narendra Modi हर साल बोर्ड परीक्षाओं का तनाव कम करने के लिए छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों से बातचीत करते हैं। ठीक उसी तरह, इस साल भी ‘परीक्षा पे चर्चा’  प्रोगाम का आयोजन होने वाला है। इस साल 22 जनवरी तक लगभग 15 लाख छात्र और शिक्षकों ने “परीक्षा पे चर्चा 2022” के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं, बीते साल “परीक्षा पे चर्चा 2021” कार्यक्रम के लिए करीब 10.39 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे। 

यह भी पढ़ें:

Pariksha Pe Charcha 2022 के आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, अब 3 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन
National Startup Day: 16 जनवरी को मनाया जाएगा Startup Day, PM Modi ने किया ऐलान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here