Farmers Protest : किसानों के भारत बंद के चलते गाजीपुर और चिल्ला बॉर्डर पर लगा भीषण जाम

0
13

Farmers Protest : केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच गुरुवार को हुई तीसरे दौर की बातचीत बेनतीजा रही। जिसके चलते संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने आज यानी शुक्रवार (16 मार्च) के दिन देशभर में किसानों द्वारा एमएसपी सहित कई मांगों को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है। इसी बीच दिल्ली और उसके बॉर्डर्स पर भीषण जाम देखने को मिल रहा है।

वहीं, कांग्रेस पार्टी ने भी भारत बंद का समर्थन किया है। किसान नेता राकेश टिकैत ने किसानों से खेत में नहीं जाने की अपील की है।

Farmers Protest LIVE Updates : “विपक्षी पार्टियां भड़का रही हैं किसानों को”- केशव प्रसाद मौर्य

MSP समेत की मुद्दों को लेकर किसानों के विरोध प्रदर्शन पर उत्तर प्रदेश के के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “केंद्र सरकार के वरिष्ठ किसान नेताओं से लगातार बातचीत कर रहे हैं और इसलिए इस विरोध का कोई मामला नहीं बनना चाहिए था। ये सभी आम आदमी पार्टी (AAP), कांग्रेस और यहां तक ​​कि कम्युनिस्ट पार्टियां भी इससे फायदा उठाने की कोशिश कर रही हैं लेकिन वे सफल नहीं होंगे क्योंकि किसानों का विरोध प्रकृति में अराजकतावादी नहीं हो सकता है और बातचीत भी जारी है।” 

Farmers Protest LIVE Updates: चिल्ला बॉर्डर पर भी लगा भीषण जाम

गाजीपुर के साथ साथ चिल्ला बॉर्डर से भी भारी जाम की तस्वीरें सामने आ रही हैं। लोगों को यूपी से दिल्ली जाने में और वहां से आने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Farmers Protest LIVE Updates: गाज़ीपुर बॉर्डर पर लगी गाड़ियों की कतारें

किसानों के भारत बंद और प्रदर्शन के चलते दिल्ली-एनसीआर के बॉर्डर क्षेत्रों में भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है। ऐसे में, लोगों को आज भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गाज़ीपुर बॉर्डर पर गाड़ियां मानो चींटियों की रफ्तार से चल रही हैं। यहां पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। 

बता दें कि 15 फरवरी को 14 किसान नेताओं ने सरकार के मंत्रियों के साथ करीब पांच घंटे तक बैठक की लेकिन उनके बीच आम सहमति बनती नजर नहीं आई। बताया जा रहा है कि अब अगले राउंड की मीटिंग रविवार यानी 18 फरवरी को शाम 6 बजे होगी। इस बीच किसानों ने घोषणा की है कि वो अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे और उन्होंने शुक्रवार 16 फरवरी को “भारत बंद” का ऐलान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here