देशभर की गाड़ियों के लिए 15 फरवरी रात 12 बजे से FASTag अनिवार्य हो जाएगा। ऐसे में अगर आप कहीं सैर पर जा रहे हैं तो FASTag के बारे में पूरी जानकारी रखना जरूरी है। यदि आप इस जानकारी से अंजान हैं तो दिक्कत हो सकती है।

सफेद नंबर प्लेट वाले वाहन अगर आपकी गाड़ी की नंबर प्लेट सफेद रंग की है तो हाइवे के जरिए टोल प्लाजा से जाने के लिए यात्री के पास FASTag होना अनिवार्य है वरना आप को डबल चार्च देना पड़ेगा।

आपकी गाड़ी की नंबर प्लेट यदि पीले रंग की है मतलब कमर्शियल वाहन यदि आप कमर्शियल वाहन चलाते हैं तो, फिर ट्रक हो या कैब, आपको हाइवे पर टोल प्लाजा से गुजरने के लिए FASTag चाहिए ही चाहिए।

बता दें कि, FASTag की अनिवार्यता से दोपहिया वाहनों को दूर रखा गया है। NHAI के हाइवे पर दोपहिया वाहनों पर टोल नहीं लगता है तो अगर आप अपनी बुलेट से कहीं निकलें हैं तो बेफिक्र होकर घूमिए। लेकिन अगर आप कोई एक्सप्रेसवे पकड़ रहे हैं अपनी यात्रा के लिए तो उस पर आपको टोल देना पड़ सकता है।

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने फास्टैग की कीमत 100 रुपये तय की है। इसके अलावा 200 रुपये की सिक्युरिटी डिपॉजिट देनी पड़ती है।

NHAI ने देशभर में 40,000 से ज्यादा केंद्र स्थापित किए हैं, जहां से आप FASTag खरीद सकते हैं। इसके अलावा फ्लिपकार्ट, पेटीएम और अन्य डिजिटल वॉलेट कंपनियां भी इसकी बिक्री कर रही है, तो आप इसे घर बैठे मंगाकर भी अपनी कार की सामने वाली विंडस्क्रीन पर लगा सकते हैं। इसे आप यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से भी रिचार्ज कर सकते हैं। अगर फास्टैग बैंक खाते से लिंक होता है, तो पैसे खाते से ऑटोमैटिक कट जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here