सरकार और प्रशासन महिलाओं के विकास के लिए लगातार तत्पर है। इसके लिए वो सिर्फ महिलाओं के छोटी-छोटी समस्याओं को समझ ही नहीं रही बल्कि उसके समाधान के लिए उचित निर्णय भी ले रही है। ऐसा ही एक निर्णय यूपीपीएससी ने लिया है। निर्णय में ये है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग इंटरव्यू के लिए आने वाली महिला अभ्यर्थियों के नवजात बच्चों को इंटरव्यू रूम तक जाने की अनुमति दी जा सकती है। हालांकि यह अनुमति इंटरव्यू बोर्ड देगा। अनुमति देने में सामान्य नियम लागू नहीं होगा। इस मामले में अभ्यर्थियों के व्यक्तिगत मामलों को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा। यह निर्णय हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान महिला अभ्यर्थी के साथ आए शिशु के मामले को देखते हुए लिया गया है। इसमें बच्चा काफी देर तक आयोग के बाहर रोता रहा था।

आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि आयोग में कर्मचारियों की कमी को देखते हुए आउटसोर्सिंग से कर्मचारी भर्ती करने के संबंध में शासन को पत्र भेजा गया था। अनुमति मिलते ही भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। कर्मचारी मिलने से सीबीआई जांच के दौरान भी परीक्षाएं प्रभावित नहीं होंगी। बता दें कि आयोग के इस फैसले से महिला अभ्यर्थियों को काफी खुशी मिली है। बच्चों को लेकर होती परेशानी अब उनके लिए परेशानी नहीं बनेगी। इस फैसले से महिलाओं के उत्साह को भी बढ़ावा मिला है।

सरकार और प्रशासन लगातार महिलाओं के सामाजिक उत्थान के लिए कड़े और उचित फैसले ले रही है ताकि महिलाएं भी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सकें। इस तरह के छोटे-छोटे फैसले आने वाले समय में महिलाओं के लिए काफी फायदेमंद होंगे और महिलाओं को आगे आने का मौका देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here