उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों के पांचवे चरण का मतदान जारी हैइस चरण में 11 जिलों की 51 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इन जिलों  में बलरामपुर, गोंडा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, अमेठी व सुल्तानपुर शामिल हैं। आज हो रहे पांचवे दौर के मतदान में 1.84 करोड़ मतदाता चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे 607 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

116इस चरण में भाजपा ने 50, बसपा 51, सपा 43, कांग्रेस 14 और रालोद ने 31 प्रत्याशियों को टिकट दिया है। पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशियों के अलावा 418 निर्दलीय भी मैदान में दांव आजमा रहे हैं। इस चरण में पुरुष प्रत्याशियों के अलावा महिला प्रत्याशी भी मैदान में हैं। महिला प्रत्याशियों की बात करें तो भाजपा की 5, बसपा 2, सपा 2, कांग्रेस 2 और रालोद ने 2 को टिकट दिया है।

2012 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को 51 में से 37 सीटें मिली थीं जबकि बसपा ने तीन, भाजपा ने पांच, कांग्रेस ने पांच और पीस पार्टी ने दो सीटों पर जीत दर्ज की थी। पांचवे चरण में सभी पार्टियों ने जमकर अपराधी और बाहुबली छवि के नेताओं को टिकट  दिया है एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार 612 में से 117 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले होने की घोषणा की हैकरोड़पति उम्मीदवारों की संख्या 168 (27 फीसदी) है। इस चरण में करोड़पति और अपराधिक छवि के नेताओं पहले समाप्त हुए चरणों से कम हुई है

fifth round voting start in UPपांचवें चरण में कुल नौ सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। चुनाव के लिए पूरे क्षेत्र को 1442 सेक्टरों में बांटा गया है। इस दौरान 2574 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे। इस चरण में 12,555 मतदान केंद्रों के 18,822 पोलिंग बूथों पर वोट डाले जाएंगे। इनमें से 1,619 मतदान केंद्र और 2,351 पोलिंग बूथों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। मतदान की दृष्टि से 1,308 अति संवेदनशील मजरे भी चिन्हित किये गए हैं। मतदान की निगरानी के लिए निर्वाचन आयोग ने 905 बूथों पर डिजिटल कैमरे और 978 बूथों पर वीडियो कैमरे लगवाने के साथ 1,792 बूथों पर मतदान की वेबकास्टिंग का इंतजाम किया है। अब तक हुए चार चरणों के मतदान में भी चुनाव आयोग द्वारा निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम देखने को मिले हैं।

5th phase 2पांचवे चरण में भी कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला  जनता करेगी इन बड़े नामों में वर्तमान यूपी विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे, बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर, बीएसपी के वरिष्ठ नेता लालजी वर्मा, पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर अयूब और समाजवादी पार्टी के मंत्री शंखलाल मांझी जैसे दिग्गज शामिल हैं। इसके अलावा सबकी निगाहें इस बार अमेठी विधानसभा सीट पर है। यहां त्रिकोणीय मुकाबला है। इस सीट से कांग्रेस नेता संजय सिंह की दोनों पत्नियों के अलावा सपा के गायत्री प्रजापति मैदान में हैं। यहाँ अखिलेश-राहुल के साथ बीजेपी की प्रतिष्ठा की परीक्षा होनी है। इस सीट से सबसे अधिक 24 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

आज हो रहे मतदान के बाद सात चरणों में होने वाले उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों का एक और अध्याय समाप्त हो जायेगा। अभी तक आ रही ख़बरों के अनुसार  11 बजे तक 27 फ़ीसदी मतदान हो चुका हैं।  इवीएम में तकनीकी गड़बड़ी को छोड़ कर चुनाव शांतिपूर्ण चल रहा है। कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। बूथों के बाहर मतदाताओं की लम्बी कतार देखने को मिल रही है। आज कई नेताओं ने मतदान के बाद जीत के दावे किये हैं। अब चुनावों के 11 मार्च को आने वाले नतीजे इन दावों की पुष्टि करेंगे और बताएँगे कौन कितने पानी में है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here