अमेरिका की फर्स्ट लेडी कहलाने के लिए ट्रंप की पत्नियों इवाना और मेलानिया में जुबानी जंग छिड़ गई है। दोनों खुल के सोशल मीडिया और मेनस्ट्रीम मीडिया में एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश कर रही हैं।

ऐसे ही एक टीवी साक्षात्कार में ट्रंप की तीसरी और मौजूदा पत्नी मेलानिया ने ट्रंप की पहली पत्नी इवाना को ध्यान आकर्षित करने और अपने स्वार्थ के लिए शोर मचाने वाला बताया। गौरतलब है कि इवाना ने अपनी किताब का ‘राइजिंग ट्रंप’ का प्रचार करते हुए खुद को अमेरिका की फर्स्ट लेडी यानी प्रथम महिला बताया था। उन्होंने हंसते हुए कहा था कि मेरे पास व्हाइट हाउस का सीधा नंबर है, लेकिन मैं उन्हें कॉल नहीं करना चाहती। इससे मेलानिया को जलन हो सकता है। उन्होंने कहा कि मैं ट्रंप की पहली पत्नी हूं। इस तरह देखा जाए तो अमेरिका की फर्स्ट लेडी मैं ही हूं।

इवाना का जवाब देते मेलानिया की प्रवक्ता स्टेफनी ग्रिशाम ने कहा कि श्रीमती ट्रंप ने व्हाइट हाउस को बेरन (मेलीनिया का बेटा) और राष्ट्रपति के लिए घर जैसा रहने लायक बनाया है। उन्हें वाशिंगटन डीसी में रहना पसंद है और अमेरिका की फर्स्ट लेडी होने के नाते वह सम्मानित महसूस करती हैं। इवाना पर कटाक्ष करते हुए मेलानिया ने कहा कि वह फर्स्ट लेडी की इस उपाधि का उपयोग अपनी किताब बेचने के लिए नहीं बल्कि बच्चों की मदद करने के लिए करेंगी।

प्रवक्ता ग्रिशाम ने कहा कि इवाना के इस बयान में कोई दम नहीं हैऔर महज यह ध्यानाकर्षण करने व अपने स्वार्थ के लिए दिया गया बयान है।

आपको बता दें कि पेशे से बिजनेसवुमेन और मॉडल इवाना और ट्रंप का विवाह 1979 में हुआ था। 13 साल बाद 1992 में उनकी यह शादी टूट गई थी। इसके बाद ट्रंप ने मैपल नाम की महिला से विवाह किया था। उनका भी छह वर्ष बाद तलाक हो गया था। मेलानिया ट्रंप की तीसरी पत्नी हैं और अभी फिलहाल अमेरिका की फर्स्ट लेडी भी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here