Firhad Hakim होंगे कोलकाता के मेयर, Mala Roy होंगी चेयरपर्सन

0
396
Firhad Hakim,Mayor of Kolkata

Firhad Hakim कोलकाता नगर निगम के नए मेयर होंगे। हाल ही में हुए नगर निगम चुनाव में टीएमसी को बंपर जीत मिली थी। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को 134 विजयी पार्षदों के साथ महाराष्ट्र निवास में बैठक के बाद Firhad Hakim के नाम को फाइनल किया। साथ ही TMC की तरफ से बैठक के बाद बताया गया है कि Mala Roy कोलकाता नगर निगम की चेयरपर्सन बनेगी।

Firhad Hakim के नाम की थी चर्चा

चुनाव परिणाम के बाद से ही इस बात को लेकर चर्चा थी कि एक बार फिर से फिरहाद हकीम ही कोलकाता के मेयर बनेंगे। बताते चलें कि 62 वर्षीय फिरहाद हकीम 10 साल तक शहरी विकास और नगरपालिका मामलों के प्रभारी मंत्री रह चुके हैं। गौरतलब है कि कोलकाता नगर निगम भारत का तीसरा सबसे बड़ा नगर निगम है।

Subhash Chandra Bose भी रह चुके हैं कोलकाता के मेयर

Subhash Chandra Bose,Firhad Hakim

Kolkata Municipal Corporation का अपना अलग इतिहास रहा है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस भी एक जमाने में कोलकाता के मेयर रह चुके हैं। 22 अगस्त 1930 से 15 अप्रैल 1931 तक नेताजी कोलकाता नगर निगम के मेयर रहे थे। बंगाल के पहले मुख्यमंत्री विधानचंद्र राय भी कोलकाता के मेयर रहे थे।

चुनाव में हिंसा के लगे थे आरोप

नगर निगम चुनाव में विपक्षी दलों की तरफ से हिंसा के आरोप लगाए गए थे। बमबारी में एक व्यक्ति के घायल होने समेत हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच शाम पांच बजे तक करीब 63.37 फीसदी मतदान हुए थे। बीजेपी सहित विरोधी दलों ने चुनाव में हिंसा का आरोप लगाते हुए फिर से चुनाव कराने की मांग की थी। लेकिन निर्वाचन आयोग की तरफ से विपक्ष की मांग को ठुकरा दिया गया था।

विधानसभा उपचुनावों में भी टीएमसी को मिली थी जीत

बताते चलें कि हाल ही में हुए विधानसभा उपचुनावों में भी टीएमसी को ही जीत मिली थी। गोसाबा सीट से तृणमूल प्रत्याशी सुब्रत मंडल, दिनहाटा सीट से तृणमूल कांग्रेस पार्टी के उदयन गुहा, खरदाह सीट से राज्य मंत्री सोवन्देब चट्टोपाध्याय और शांतिपुर से टीएमसी के उम्मीदवार ब्रज किशोर गोस्वामी ने जीत हासिल की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here