ख्याति प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय मैगजीन फोर्ब्स ने अपनी स्थापना के 100 साल पूरे होने के मौके पर विश्व के 100 सबसे अच्छा कारोबारी दिमाग रखने वाले जीवित दिग्गजों यानी लिविंग लीजेंड्स की सूची जारी की है। इसमें दुनिया भर की सौ ऐसी हस्तियों को शामिल किया है, जिन्होंने अपने अनोखे विचारों से बिजनेस जगत में क्रांति लाकर रख दी है। इस सूची में भारत के तीन कारोबारियों को शामिल किया गया है।

बुधवार को फोर्ब्स ने ‘100 ग्रेटेस्ट लिविंग बिजनेस माइंड्स’ (महान जीवित कारोबारी) नाम से यह सूची जारी की और इसमें टाटा ग्रुप के अवकाशप्राप्त चेयरमैन रतन टाटा, एरसेलोर मित्तल के चेयरमैन और सीईओ लक्ष्मी मित्तल और सन माइक्रोसिस्टम्स के उप-संस्थापक विनोद खोसला को जगह मिली।

इसके अलावा इस सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, माइक्रोसॉफ्ट के उप-संस्थापक बिल गेट्स, फेसबुक संस्थापक मार्क जुकरबर्ग, अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस, बर्कशर हैथवे के सीईओ वरेन बफे और न्यूज कॉर्प एग्जीक्यूटिव चेयरमैन रुपर्ट मर्डोक का नाम शामिल है। फोर्ब्स ने ट्रंप को ‘सेल्समैन एवं असाधारण रिंगमास्टर : मालिक, ट्रंप ऑर्गनाइजेशन, अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति’ कहकर संबोधित किया है।

फोर्ब्स ने इस सूची को बनाते समय ऐसे लोगों के नाम को ध्यान रखा है जिसके किए गए उधम या नए कार्य से दुनिया पर उसकी छाप पड़ी हो। सूची जारी करते हुए फोर्ब्स ने कहा, ‘यह लिस्ट इंटरप्रेन्योरियल कैपिटलिज्म की पूरी सदी का संकलन है, जिससे ऐतिहासिक तौर पर सामूहिक आधार पर निर्माण, उथल-पुथल और नई खोज सामने आई हों।’

आपको बता दें कि फोर्ब्स मैगजीन की स्थापना एक फाइनेंशियल पत्रकार बी सी फोर्ब्स और उनके पार्टनर वाल्टर ड्रे द्वारा 17 सितंबर, 1917 को की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here