Fraud Case In Mumbai: Pharma में एडमिशन के नाम पर दर्जनों छात्रों के साथ धोखाधड़ी, कॉलेज का प्रोफेसर गिरफ्तार

0
393
Fraud Case In Mumbai
Fraud Case In Mumbai

Fraud Case In Mumbai: मुम्बई के छात्रों के साथ धोखाधड़ी करने का एक मामला सामने आया है। दरअसल, कॉलेज में पढ़ाने वाला एक प्रोफेसर संजय केशव प्रसाद दुबे ने छात्रों को Pharma की परीक्षा में पास कराने और एडमिशन दिलाने के नाम पर दो दर्जन से अधिक छात्रों से लाखों रुपये ले चुका है। इसने सभी छात्रों से एडमिशन के नाम पर अलग-अलग रकम वसूली है।

4o4qs1no arrest generic 625x300 27 September 18

Fraud Case In Mumbai: जानें क्या है पूरा मामला

Fraud Case In Mumbai: कुरार पुलिस स्टेशन की हद क्रांति नगर इलाके में रहने वाले छात्र आशीष सरोज जैसवाल (20) R.K College से 12वीं पास करके फार्मा का कोर्स करना चाहता था। लेकिन आशीष के मार्क्स कम आने के कारण उसे एडमिशन नही मिल रहा था। इसके बाद जब आशीष को इस प्रोफेसर के बारे में पता चला तो वो प्रोफेसर से मिलने पहुंचा। इस मुलाकात में आरोपी संजय ने छात्र आशीष को आश्वासन देते हुए कहा था, “मैं करवा दूंगा और पास भी करवा दूंगा लेकिन उसके बदले मुझे एक लाख सत्तर हजार रुपये और कॉलेज की सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट की कॉपी देनी होगी।”

इसके बाद आशीष ने मार्च, 2020 में मांगे गए पूरे पैसे और कॉलेज के सर्टिफिकेट संजय के पास जमा कर दिये। उसके कुछ समय बाद 2021 में आरोपी संजय ने आशीष को बताया कि उसका एडमिशन बैंगलोर के सूर्या कॉलेज में हो गया है। लेकिन जब 2022 में आशीष को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया गया तब उस धोखा होने क शक हुआ।

इसी बीच आरोपी संजय ने जान पहचान में 16 छात्रों से भी लाखों रुपये और सर्टिफिकेट ले लिये थे लेकिन जब 2 साल के बाद भी किसी छात्र का कहीं एडमिशन नहीं हुआ तो मामला पुलिस स्टेशन पहुंच गया।

पुलिस ने केस दर्ज करने के तुरंत बाद लिया एक्शन

Fraud Case In Mumbai: कुरार पुलिस की टीम आशीष और अन्य छात्रों द्वारा मामला दर्ज होते ही सक्रिय हो गई और मौका पाते ही पुलिस ने आरोपी संजय को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अभी भी इस जांच में जुटी है कि इस आरोपी ने मुंबई के अलावा और कहां के छात्रों को अपने झांसे में फसाया है।

08 55 210102127arrested ll

Fraud Case In Mumbai: पूछताछ के दौरान कई हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है। संजय ने पुलिस को बताया कि वह सभी बच्चों से एडमिशन के नाम पर अलग-अलग पैसे और उनके ऑरिजिनल सर्टिफिकेट मांगा करता था। हर एक एडमिशन पर आरोपी संजय को 60 हजार रुपये कमीशन मिलता था। सभी पुछताछ के बाद ही आरोपी पर धोखाधड़ी और विश्वासघात की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। आरोपी को बोरीवली कोर्ट में पेश किया गया जहां न्यायालय ने उसे 25 मार्च तक पुलिस कस्टडी में रखने का निर्देश दिया है।

संबंधित खबरें:

Sahibabad Father Kills Daughters: मासूम बच्चियों का पिता ने चाकू से गला रेता, पड़ोसियों ने किया पुलिस के हवाले

Delhi Riots मामले में Umar Khalid को लगा झटका, कड़कड़डूमा कोर्ट ने की जमानत याचिका खारिज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here