GAIL Executive Trainee के 48 पदों पर निकली भर्तियां, बिना परीक्षा होगा चयन

0
336
GAIL Executive Trainee Recruitment
GAIL Executive Trainee Recruitment

GAIL Executive Trainee Recruitment: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है। GAIL ने Executive Trainee के 48 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार GAIL की आधिकारिक वेबसाइट gailonline.com पर जाकर 16 मार्च तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

download 5

GAIL Executive Trainee Recruitment: Educational Qualification

  • Executive Trainee (Instrumentation)– इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 65% अंकों के साथ Instrumentation/ Instrumentation And Control/ Electronics And Instrumentation/ Electrical And Instrumentation/ Electronics/ Electrical And Electronics में Bachelor Degree होनी चाहिए।
  • Executive Trainee (Mechanical)– उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 65% अंकों के साथ Mechanical/ Production/ Production And Industrial/ Manufacturing/ Mechanical And Automobile Engineering/ Technology में Bachelor Degree होनी चाहिए।
  • Executive Trainee (Electrical)- इस पद के लिए उम्मीदवार ने कम से कम 65% अंकों के साथ Electrical/ Electrical And Electronics Engineering में Bachelor Degree हासिल की होनी चाहिए।
Coffee Tutorial YouTube Thumbnail 19 1024x576 1 2

GAIL Executive Trainee Recruitment: Age Limit

इस पद पर आवेदन करने के लिए 16 मार्च, 2022 तक उम्मीदवार की अधिकतम आयु 26 वर्ष होनी चाहिए।

application

GAIL Executive Trainee Recruitment: Application Fees

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

GAIL Executive Trainee Recruitment: Selection Process

इन पदों पर उम्मीदवारों को  GATE-2022 के अंकों के आधार पर ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद Final Merit List तैयार की जाएगी।

online application

GAIL Executive Trainee Recruitment में ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gailonline.com पर जाएं।
  • होम पेज पर भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां आवेदन पत्र की लिंक पर क्लिक करें।
  • अब मांगी जा रही सभी जानकारियां दर्ज करें।
  • सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • एक बार अपने फॉर्म को Verify करें और फिर “Submit” पर क्लिक कर दें।
  • अंत में अपने फॉर्म को डाउनलोड करें और इसका Print Out निकलवा लें।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here