Ganesh Visarjan 2021: आज है गणेश विसर्जन, जान लें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

0
411
ganesh visarjan
गणपति विसर्जन का शुभ मुहूर्त

Ganesh Visarjan 2021: भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश स्‍थापना होने के बाद आज अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) है। इस तिथि पर गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है। और गणेश उत्सव का समापन किया जाता है। इस दिन गणेश जी की मूर्ति को कुंड में विसर्जित नही करना चाहिए। क्योंकि इससे नदी-तालाब का पानी प्रदूषित होता है।

पंचांग के मुताबिक गणपति विसर्जन के 5 शुभ मुहूर्त हैं। वहीं इस दिन रविवार है इसके अलावा दिशा शूल पश्चिम में रहेगा इसलिए इस दिन इलायची खाकर ही घर से बाहर निकलना सही है।

गणपति विसर्जन का शुभ मुहूर्त 

भगवान गणेश की प्रतिमा को विसर्जित करने का शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat) सुबह 09:11 से दोपहर 12:21 बजे तक है। इसके बाद दोपहर 01:56 से 03:32 तक शुभ मुहूर्त रहेगा। वहीं गणपति विसर्जन के लिए अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:50 से 12:39 तक रहेगा। ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04:35 से 05:23 तक और अमृत काल रात 08:14 से 09:50 तक है।19 सितंबर को राहुकाल शाम 04:30 से 6 बजे तक रहेगा. इस दौरान विसर्जन न करें. विसर्जन से पहले गणेश जी का विधिवत पूजन जरूर करें।

ये बी पढ़ें: Raj Kundra के बिना Shilpa Shetty ने बेटे संग की गणेश आरती कहा, गन्नु राजा साथ हैं, हर संकट की मात है

Ganesh Chaturthi 2021: इस राज्य में है गणेश की 1100 साल पुरानी प्रतिमा, 11वीं सदी में हुई थी स्थापना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here