अंबानी को टक्कर देने के लिए Gautam Adani लाएंगे दूसरा ‘जियो’! यह है अडानी का मास्टर प्लान

अडानी डेटा नेटवर्क्स ने कहा कि वो स्पेक्ट्रम की बदौलत एक प्राइवेट नेटवर्क तैयार करेंगे। ये नेटवर्क एयरपोर्ट से लेकर पावर तक के उनके बिजनेस को सपोर्ट करेगा और डेटा सेंटर्स को भी स्पेक्ट्रम की मदद मिलेगी।

0
355
Gautam Adani
Gautam Adani: जियो को देने के लिए अडानी बनाएंगे गेम चेंजिंग प्लान?

Gautam Adani: अडानी की कंपनी Adani Data Networks ने 5G स्पेक्ट्रम में एंट्री कर सभी को चौंका दिया है। गौतम अडानी की कोई टेलीकॉम कंपनी नहीं है लेकिन वो फिर भी 5G स्पेक्ट्रम नीलामी के हिस्सेदार हैं। इस नीलामी में अडानी की एंट्री से ऐसा लगा था कि टेलिकॉम इंडस्ट्री को एक नया प्लेयर मिलेगा। चर्चा हो रही है कि Airtel और Jio को टक्कर देने के लिए एक और नई कंपनी की एंट्री हो सकती है।

 Gautam Adani

इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए अडानी डेटा नेटवर्क ने कहा कि वो स्पेक्ट्रम की बदौलत एक प्राइवेट नेटवर्क तैयार करेंगे। ये नेटवर्क एयरपोर्ट से लेकर पावर तक के उनके बिजनेस को सपोर्ट करेगा और डेटा सेंटर्स को भी स्पेक्ट्रम की मदद मिलेगी।

 Gautam Adani

Gautam Adani को बनाना होगा गेम चेंजिंग प्लान

अब चर्चा ये भी है कि क्या अडानी की डेटा नेटवर्क्स जियो और एयरटेल को टक्कर दे पाएगी। अभी इन कंपनियों को सीधे मुकाबला नहीं है। अगर गौतम अडानी को टेलीकॉम बिजनेस में सीधे तौर पर एयरटेल और जियो का मुकाबला करना है, तो इन कंपनी से कुछ अलग करना होगा। इसलिए अडानी के लिए इन टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर दे पाना इतना आसान नहीं है। टेलीकॉम इंडस्ट्री में जियो के कंपटीशन में आने के लिए अडानी ग्रुप को कुछ अलग करना होगा। बता दें कि गौतम अडानी के वैसे कई बिज़नेस हैं, जिनके दम पर उन्होंने एशिया का सबसे अमीर बिज़नेस एम्पायर खड़ा किया है। लेकिन अबतक अडानी ग्रुप टेलिकॉम जैसी मुनाफा देने वाले करोबार से दूरी बनाई है।

संबंधित खबरें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here