श्री सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे Goa के पर्यटन मंत्री रोहन खूंटे, Tourism के विस्‍तार पर दिया जोर

Goa : पर्यटन मंत्री ने वेलनेस टूरिज्‍म को देश में बढ़ावा दिया जा रहा है जोकि एक बेहतर पहल है।उन्‍होंने टूरिज्‍म हेल्‍थ पर आयोजित सत्र में भाग से पूर्व उसके सफल आयोजन की कामना भी की।

0
119
Goa News on Tourism Minister
Goa Tourism Minister went to Shri SidhidhiVinayak Temple

Goa: गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खूंटे ने सोमवार को परिवार सहित मुंबई के श्री सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा-अर्चना की।इस दौरान उन्‍होंने गणपति बप्‍पा के दर्शन किए।उनसे जीवन में सफलता की कामना की।इस दौरान उन्‍होंने गोवा में टूरिज्‍म के विस्‍तार के लिए भी प्रार्थना की।उन्‍होंने कहा कि देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है।

इसी क्रम में गोवा जो कि एक बेस्‍ट टूरिस्‍ट डेस्टिनेशन बन चुका है।इसके विस्‍तार करने के साथ ही यहां आने वाले सैलानियों को बेहतर सुविधाएं मिलें इस बिंदु पर उनका मंत्रालय लगातार काम कर रहा है।उन्‍होंने कहा कि वेलनेस टूरिज्‍म को देश में बढ़ावा दिया जा रहा है जोकि एक बेहतर पहल है।उन्‍होंने टूरिज्‍म हेल्‍थ पर आयोजित सत्र में भाग से पूर्व उसके सफल आयोजन की कामना भी की।श्री सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन के बाद गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खूंटे बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज भी गए।इस मौके पर पर्यटन मंत्री रोहन खूंटे ने गोवा में निवेश की संभावनाओं पर फोकस किया। इस दौरान बीएसई के प्रतिनिधियों के साथ ग्रामीण इलाकों में नियुक्त कर ईक्विटी निवेश के लिए जागरूक करने संबंधी बैठक भी की।

Goa Tourism Minister Rohan khunte in SidhidhiVinayak Temple hindi news.
Goa Tourism Minister Rohan khunte in SidhidhiVinayak Temple.

Goa: गोवा में बेहतर पर्यटन के लिए जारी नए आदेश

हाल ही में गोवा के पर्यटन विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। अगर आप गोवा में पार्टी करने की योजना बना रहे हैं तो अपडेट रहिये। पर्यटन विभाग ने खुले में भोजन पकाने और शराब पीने पर रोक लगा दी है।

गोवा पर्यटन क्षमताओं को खराब होने से बचाने के लिए विभाग ने यह आदेश जारी किया है।
इसके अलावा गोवा के बाहरी स्थानों जैसे महाराष्ट्र के मालवान और कर्नाटक राज्य के करवर में वाटर स्पोर्ट्स के लिए अनधिकृत टिकट बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। खुले स्थानों पर भोजन पकाने पर भी रोक लगा दी गई है। कचरा फैलाने, खुले में शराब का सेवन करने, बोतल फोड़ने आदि पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।
पर्यटन विभाग की ओर से लगाए गए प्रतिबंध के विपरीत आदेशों का उल्लंघन किए जाने पर 5 हजार रुपये का जुर्माना भी चुकाना होगा।जानकारी के अनुसार ये राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपये भी की जा सकती है। इसके अलावा कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here