Google for India 2021: Google ने की कई बड़ी घोषणाएं, जाने यहां विस्तार से

0
354
Google for India 2021

Google for India 2021: Google ने आज 7वां Google for India इवेंट आयोजित किया और भारत के लिए अपना आगामी रोडमैप रखा। यूएस-आधारित कंपनी ने आज डिजिटलीकरण में भारत के लिए 10 बिलियन डॉलर के फंड का उपयोग करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। पहले हर साल कंपनी भारत में अपनी यात्रा और योजना को लेकर कार्यक्रम का आयोजन करती थी और भारत को लेकर अपने आगामी रणनीति का खुलासा करती थी, लेकिन इस बार कोरोना के कारण गुगल ने वर्चुअल समिट का आयोजन किया।

लोकल भाषाओं में भी होगा वेब पेज

Google ने आज घोषणा की है कि उपयोगकर्ता अब अपनी पसंदीदा भाषा में वेब पेजों का उपयोग करने में सक्षम होंगे। वर्तमान में यह पांच भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। भारत की आधी आबादी अभी भी ऑफलाइन है। Google ने उन लोगों तक पहुंचने के लिए Jio के साथ साझेदारी की है।

जियोफोन नेक्स्ट गूगल द्वारा विकसित ओएस के साथ आता है। इसमें पहली बार इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की मदद करने के लिए ट्रांसलेट और रीड अलाउड जैसे फीचर हैं। गूगल जियोफोन नेक्स्ट स्मार्टफोन को विकसित करने के लिए स्थानीय फिल्टर पर भी काम कर रहा है।

गूगल इंडिया के संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) ने कहा, “हम अरबों भारतीयों के लिए भारत की पहली कंपनी हैं।” उन्होंने कहा कि महामारी के बाद 2.5X नए स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं के साथ भारत में डिजिटल अर्थव्यवस्था में वृद्धि हुई है। भारत में यूपीआई लेनदेन 3.5 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। लोग स्मार्टफोन पर 20 फीसदी ज्यादा समय बिता रहे हैं।

Google ने करियर सपोर्ट शुरू किया

Google ने कॉलेज के स्नातकों को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने के लिए Google करियर सपोर्ट शुरू किया है। Google प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, आईटी सपोर्ट, आईटी ऑटोमेशन, डेटा एनालिटिक्स पर पॉपुलर कोर्सेज के लिए करियर सर्टिफिकेट ऑफर करेगा।

YouTube Shorts लॉन्च किया

Google यूट्यूब पर शार्ट वीडियो के लिए YouTube Shorts लॉन्च किया है, जहां यूजर्स 60 या फिर इससे कम सेकेंड के वीडियो को बना सकेंगे। YouTube मोबाइल के प्लस बटन पर क्लिक करके Short वीडियो बनाया जा सकेगा। यहां कई सारी वीडियो क्लिप मिलेंगी।

इसे भी पढ़ें: 

प्राइवेट नौकरी करने वालों के लिए बेहतरीन है Employee Pension Scheme, जानिए यहां विस्तार से

एक छोटी सी Savings बुढ़ापे में देगी बड़ी राहत, जानिए यहां 6 Pension Schemes के बारे में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here