AAP के मंत्री Gopal Rai बोले- कार्यक्रम में पुलिस ने CM केजरीवाल के फाड़े पोस्टर, लगा दिए PM मोदी के बैनर

गोपाल राय ने कहा कि हम कोई झगड़ा नहीं चाहते हैं लेकिन यह सब जानकर किया जा रहा है। सरकारी कार्यक्रम को पॉलिटिकल बनाने की कोशिश की जा रही है।

0
260
Gopal Rai
Gopal Rai

Gopal Rai: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि असोला भाटी में दिल्ली सरकार की ओर से कार्यक्रम का आयोजन होने वाला था। लेकिन कार्यक्रम स्थल पर रात पीएम की ओर से पुलिस भेजी गई और मंच पर लगे बैनर को फाड़ दिया गया है। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो वाले पोस्टर भी लगा दिए गए है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि अगर कोई भी पोस्टर हटाएगा तो उसपर कार्रवाई होगी।

Gopal Rai
Gopal Rai

Gopal Rai- सरकारी कार्यक्रम को पॉलिटिकल बनाया जा रहा है

गोपाल राय ने कहा कि हम कोई झगड़ा नहीं चाहते हैं लेकिन यह सब जान बूझकर किया जा रहा है। सरकारी कार्यक्रम को पॉलिटिकल बनाया जा रहा है। इसलिए हमने फैसला किया है कि कार्यक्रम में सीएम केजरीवाल और मैं शामिल नहीं होंगे। बता दें कि यह कार्यक्रम आज दोपहर 12 बजे शुरू होने वाला था। दिल्ली में 11 जुलाई से वन महोत्सव के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत दिल्ली में पोधारोपण किया जा रहा है। आज वन मोहत्सव का अंतिम दिन था।

गोपाल राय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि केजरीवाल सरकार द्वारा आयोजित ‘वन महोत्सव’ का समापन आज CM श्री अरविंद केजरीवाल और LG महोदय की उपस्थिति में होना था लेकिन यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि कल रात प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश पर पुलिस भेजकर सरकारी कार्यक्रम को कब्ज़ा कर इसे राजनीतिक कार्यक्रम बना दिया।

इसके साथ ही गोपाल राय ने ट्वीट कर कहा कि ‘बेरोजगारी’ के खिलाफ राष्ट्रीय रोजगार नीति बनाकर संसद में कानून पास कराने हेतु आगामी 16 अगस्त से जंतर मंतर, दिल्ली में संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति करेगी ‘रोजगार आंदोलन’ होगा। आगे लिखा कि नफरत नहीं रोजगार चाहिए, जीने का अधिकार चाहिए।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here