Grammy Awards 2022: ग्रैमी पुरस्कार जीतने पर PM Modi ने Ricky Kej को दी बधाई, कहा- आपका भविष्य ब्राइट हो

बता दें कि बेंगलुरू में रहने वाले संगीतकार रिक्की केज का यह दूसरा ग्रेमी अवॉर्ड है, इससे पहले 2015 में रिकी को ग्रैमी अवॉर्ड मिला था

0
517
Grammy Awards 2022
Grammy Awards 2022

Grammy Awards 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बेंगलुरू में रहने वाले संगीतकार रिक्की केज को ग्रैमी पुरस्कार जीतने पर बधाई दी है। रिक्की केज को बेस्ट न्यू एज एल्बम ‘डिवाइन टाइड्स’ के लिए ग्रैमी पुरस्कार दिया गया है। बता दें कि रिक्की केज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर करत हुए कहा कि ‘‘ एल्बम ‘डिवाइन टाइड्स’ के लिए आज ग्रैमी पुरस्कार जीता। यह पुरस्कार जीतकर काफी खुश हूं। मेरे साथ खड़े शख्स स्टीवर्ट कोपलैंड को मैं बेहद प्यार करता हूं। यह मेरा दूसरा और स्टीवर्ट का छठा ग्रैमी है।’’

जिसके बाद सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि- ‘‘ आपको इस बड़ी उपलब्धि के लिए बहुत बधाइयां। भावी प्रयासों के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।’’

Grammy Awards 2022
Grammy Awards 2022

Grammy Awards 2022: रिक्की केज का यह दूसरा ग्रैमी अवॉर्ड है

बता दें कि बेंगलुरू में रहने वाले संगीतकार रिक्की केज का यह दूसरा ग्रेमी अवॉर्ड है, इससे पहले 2015 में रिकी को ग्रैमी अवॉर्ड मिला था, तब पीएम मोदी ने अपने दिल्ली स्थित ऑफिस में रिकी से मुलाकात की थी। तब पीएम ने अपने फेसबुक पेज पर रिकी के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की थी और कैप्शन दिया था- ‘ग्रैमी अवॉर्ड के विजेता रिकी केज के साथ मुलाकात।’

Grammy Awards 2022
Grammy Awards 2022

Grammy Awards 2022: यह सबसे बड़ा अवॅार्ड शो है

संगीत उद्योग का सबसे बड़ा अवॅार्ड शो ग्रैमी अवॅार्ड इस साल लास वेगास में 3 अप्रैल से आयोजित किया गया है। इस बार का शो काफी दिलचस्प है क्योंकि इस बार कुछ बड़े गायकों को आठ पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया है। ग्रैमी पुरस्कार के नॅामिनेशन की लिस्ट पिछले साल नवंबर में सामने आई थी।

Grammy Awards 2022
Grammy Awards 2022

दरअसल, 64 वें ग्रैमी अवॅार्ड शो मूल रूप से 31 जनवरी को होने वाला था लेकिन कोरोना को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here