बालों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है

बालों का मसाज करना बहुत जरूरी होता है

तेल लगाने से बाल हेल्दी होते हैं

अगर सही से ऑयलिंग न की जाए बाल ज्यादा टूटने और खराब होने लगते हैं

इसके लिए आप जब भी बालों की मालिश करें तो हल्के हाथों से करें

बहुत तेजी से मसाज करने पर बाल ज्यादा टूटते हैं

इसके अलावा जरूरत से ज्यादा मालिश करने से बचें

बहुत अधिक मसाज करने से बाल जड़ से कमजोर होने लगते हैं

आप कभी भी तेल लगाकर बाल न झाड़ें क्योंकि ऐसा करने से बाल ज्यादा टूटते हैं

ऑयलिंग करने पर बाल सेंसेटिव हो जाते हैं

इसलिए हमेशा बालों को सुलझाकर ही तेल लगाएं

इसके अलवा तेल लगाने के तुरंत बाद, कसकर बाल न बांधें

आपके बाल पहले से ऑयली नजर आ रहे हैं तो ऐसे में मालिश न करें

ऐसा करने से स्कैल्प पर और ज्यादा गंदगी जमती है और स्कैल्प के पोर्स बंद होने लगते हैं

इन घरेलू उपायों से जल्द भरेंगे घाव...