भारत में भले ही अभी साल 2018 (New Year 2018) की आखिरी शाम हो लेकिन न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में नए साल का आगाज हो चुका है। नए साल के जश्न को लेकर दुनिया भर के देश खास तैयारियां करते हैं लेकिन न्यूजीलैंड इस मामले में बहुत आगे हैं। न्यूजीलैंड विश्व का ऐसा देश है जहां नया साल सबसे पहले दस्तक देता है। न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर में स्थित स्काई टावर का नजारा इस मौके पर दर्शनीय होता है।

हर साल न्यूजीलैंड के इस शहर में सबसे पहले नए साल का स्वागत किया जाता है। भारतीय समय के मुताबिक, शाम 4.30 बजे न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में (स्थानीय समय 12 बजे) न्यू ईयर का जश्न शुरू हुआ। वहां जमकर आतिशबाजी हुई।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में भी नए साल का जोरशोर से स्वागत किया गया। सिडनी हार्बर ब्रिज को रंगीन आतिशबाजी से नहला दिया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने यहां नए साल का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

आपको बता दें कि नए साल के आगाज को लेकर तमाम देशों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इंग्लैंड, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया तथा फ्रांस सहित कई यूरोपीय देशों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

वहीं अभी भारत में नए साल के जश्न मनाने में समय है, तो आप नए साल के मौके पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को कुछ व्हाट्सएप शुभकामनाएं भेज सकते हैं। नीचे देखें हिंदी के बधाई संदेश

1. जनवरी गयी, फरवरी गयी,
गये सारे त्यौहार!
नये साल की बेला पर झूं रहा संसार
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार
मंगलमय हो आपके लिए 2019 का साल

2. कभी हंसती है तो कभी रुलाती है
ये जिंन्दगी भी न जाने कितने रंग दिखाती है।
हंसते हैं तो भी आंखों में नमी आ जाती है
न जाने ये कैसी यादें है जो दिल में बस जाती हैं
दुआ करते हैं इन नए साल के अवसर पर
मेरे दोस्तो के होठों पर सदा मुस्कान रहे
क्योंकि उनकी हर मुस्कुराहट हमें खुशी दे जाती है।

3. भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल।
नए साल की शुभकामनाएं।

4. कोई दुःख न हो कोई गम न हो,
कोई आंख कभी भी नम न हो!
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का न छोड़े!
बस प्यार का दरिया बहता हो,
ये काश 2019 ऐसा हो..!!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here