Hardik Pandya नहीं खेलेंगे रणजी ट्रॉफी 2022 में, बडौदा ने जारी की टीम लिस्ट

0
492
Hardik Pandya
Hardik Pandya

Team India के स्टार ऑलराउंडर Hardik Pandya की नजर भारतीय टीम में कमबैक करने पर है। हार्दिक पांड्या लगातार अपने फिटनेस पर काम कर रहे हैं और इसी वजह से वो रणजी ट्रॉफी खेलते नहीं दिखेंगे। सोमवार को बड़ौदा क्रिकेट टीम की घोषणा की गई। बड़ौदा टीम का कप्तान केदार देवधर को बनाया गया है, जबकि विष्णु सोलंकी टीम के उप-कप्तान होंगे। हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम से बाहर हैं।

Hardik Pandya नहीं खेलेंगे रणजी ट्रॉफी

बडौदा क्रिकेट एसोसिएशन ने सोमवार को 20 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में हार्दिक पांड्या का नाम शामिल नहीं हैं। आईपीएल 2022 में हार्दिक को अहमदाबाद टीम का कप्तान बनाया गया है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक भारतीय टीम से बाहर है। टी20 वर्ल्ड कप के दौरान उनकी बहुत अलोचना हुई थी। हार्दिक सर्जरी के बाद टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं।

hardik pandya
hardik pandya

सर्जरी के बाद हार्दिक के प्रदर्शन में गिराव आया है। वह कम मौकों पर ही गेंदबाजी कर सके हैं। वहीं बल्लेबाजी में भी अब वो धार देखने को नहीं मिल रहा है। दिसंबर 2018 के बाद से उन्होंने टेस्ट मैच नहीं खेला है। पीटीआई को इंरटव्यू देते हुए बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि हार्दिक रणजी ट्रॉफी में वापसी करेंगे। लेकिन उन्होंने अभी वापसी करने से मना कर दी। वहीं कुणाल पांड्या रणजी टीम में मौजूद हैं।

रणजी ट्रॉफी 13 जनवरी से शुरू होनी थी, लेकिन कोविड के चलते इसको स्थगित करना पड़ा। पहली बार रणजी ट्रॉफी दो फेज में खेला जाएगा। पहला फेज 10 फरवरी से 15 मार्च तक और दूसरा फेज 30 मई से 26 जून तक खेला जाएगा।

बड़ौदा स्क्वॉडः केदार देवधर (कप्तान), विष्णु सोलंकी, प्रत्यूष कुमार, शिवालिक शर्मा, क्रुणाल पांड्या, अभिमन्युसिंह राजपूत, ध्रुव पटेल, मितेश पटेल, लुकमान मेरीवाल, बाबासफीखान पठान, अतीत सेठ, भार्गव भट्ट, पार्थ कोहली, शाश्वत रावत, सोयेब सोपारिया, कार्तिक काकड़े, गुर्जिंदर सिंह मान, ज्योत्सनिल सिंह निहाद राठवा, अक्षय मोरे।

संबंधित खबरें:

Team India ने जीता अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब, अब BCCI करेगा सम्मानित

Lata Mangeshkar ने 1983 में की थी BCCI की मदद, जब खिलाड़ियों को इनाम देने के लिए बीसीसीआई के पास नहीं थे पैसे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here