दिल्ली-एनसीआर में मानसूनी बारिश एक बार फिर से शुरू हो चुकी है। रात से ही राजधानी में बिजली कड़कने के साथ ही झमाझम बारिश हो रही है। हालांकि, बीते दिन भी हल्की से मध्यम दर्जे बारिश पूरे दिन दर्ज हुई थी। मानसून के दोबारा से सक्रिय होने से दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिली है। दिल्ली में फिलहाल अगले 24 घंटो के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।


बारिश का यह दौर आने वाले तीन दिनों तक जारी रहेगा। भारी बारिश के चलते दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव जैसी समस्या पैदा हो गई है। जगह-जगह पानी भर गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं यूपी, हरियाणा, पंजाब सहित देश के कई राज्यों के लिए मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है। इन राज्यों में भी लगातार बारिश हो रही है।

ये भी पढ़ें-

येलो और आरेंज अलर्ट जारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली के सफदरजंग में सुबह 2.30 से 5.30 बजे के दौरान 73.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। बता दें कि मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में पहले ही बताया था कि अगस्त खत्म होते-होते दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश होगी। वहीं पहले ही बाढ़ प्रभावित राज्यों के लिए भी येलो और आरेंज अलर्ट जारी किया गया था।


भारी बारिश का प्रभाव
रात से दिल्ली-एनसीआर में हो रही भारी बारिश के चलते प्रगति मैदान, जंगपुरा और लाजपत नगर सहित कई इलाकों में जलभराव हो गया है। इतना ही नहीं कई अंडरपास पूरी तरे से डूब गए हैं। भारी बारिश के चलते मूलचंद अंडरपास के पास भी पानी भर गया है। वहीं मिंटो ब्रिज पर पानी भरन के चलते बंद कर दिया गया है।


झमाझम बारिश, गर्मी से राहत
पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी से लोगों का जीना मुहाल था और लोगों को बारिश का इंतजार था। मौसम विभाग ने साफ संकेत भी दिए थे कि 20 अगस्त से पहले बारिश नहीं होगी। शुक्रवार दिन में अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवाएं चलने लगीं, कुछ इलाकों में रिमझिम बारिश भी हुई, लेकिन देर रात फिर से बदलाव हुआ और झमाझम बारिश शुरू हुई, ये बारिश रुक-रुककर हो रही थी, इस बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here