पंजाब के पठानकोट में एक बार फिर सेना हाई अलर्ट पर है। पठानकोट एयरबेस के पास गुरुवार को तीन संदिग्ध देखे जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। एक स्थानीय व्यक्ति की सूचना के बाद पूरे इलाके में नाकाबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है चारों तरफ पुलिस अलर्ट हो गई है।

पठानकोट के एसएसपी की अगुवाई में पुलिस और सेना के जवान संदिग्धों की तलाश में लगे हुए हैं। आईजी एसपीएस परमार ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से संदिग्ध लोगों के मूवमेंट की सूचना मिल रही है। पठानकोट एयरबेस के आस-पास कुछ संदिग्ध सेना की वर्दी में बैग लिए लोगों द्वारा देखे गए हैं। हर तरफ सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। संदिग्धों की तलाश तेज कर दी गई है। फिलहाल कोई संदिग्ध पकड़ा नहीं गया है।

प्रत्यक्षदर्शी मस्कीन अली ने बताया कि रात के समय वह अपनी कार से किसी प्रोग्राम में शामिल होने जा रहे थे। उसी वक्त रास्ते में तीन लोग, जो सेना की वर्दी में थे, उनसे लिफ्ट मांगी। उन्होंने सेना के जवान समझ कर लिफ्ट दे दिया, लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि वे लोग सेना के नहीं है। इसके बाद उन्होंने पूछताछ शुरू कर दी। मस्कीन अली ने बताया कि तीनों अनजान लोगों ने उस पर हमला कर दिया। उसे धक्का देकर उसकी कार लेकर फरार हो गए। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। इस सूचना के मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। पूरे पठानकोट में हाई अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस और सेना के जवान चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रहे हैं।

पठानकोट से बॉर्डर इलाके और बॉर्डर इलाके से पठानकोट तक आने-जाने वाली तमाम गाड़ियों की सघन तलाशी ली जा रही है। वहीं, पंजाब पुलिस ने ऐसे किसी भी खतरे से निपटने के लिए गुरदासपुर और पठानकोट जिलों में 9 बुलेटप्रूफ ट्रैक्टर लगाए हैं। बता दें कि जुलाई 2015 और जनवरी 2016 को गुरदासपुर में दीनानगर और पठानकोट में वायुसेना के एयर बेस पर एक के बाद एक आतंकी हमला किया गया था। इस हमले में सेना को काफी नुकसान उठाना पड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here