Himachal Pradesh: EMI नहीं देने पर धर्मशाला के 17 होटलों को Bank से मिला अधिग्रहण का नोटिस

0
400

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला (Dharmshala) में 17 होटलों (Hotels) के मालिकों को EMI नहीं चुकाने पर निजी बैंकों (Private Banks) से अधिग्रहण का नोटिस (Notice) भेजा गया है। जिला पर्यटन अधिकारी पृथ्वी पॉल सिंह ने कहा, “हम इस मामले के बारे में राज्य सरकार को जानकारी देंगे। इस पर सरकार अंतिम निर्णय लेगी।”

बता दें कि कोविड-19 महामारी के दौरान 17 प्रमुख होटलों को EMI का भुगतान न करने के कारण उनके खातों को गैर-निष्पादित संपत्ति घोषित कर दिया गया है। धर्मशाला क्षेत्र के 17 होटलों को निजी बैंकों की ओर अधिग्रहण नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस से होटल उद्योग को एक झटका लगा है।

होटल व्यवसायी निजी बैंकों की ओर कोई कठोर कार्रवाई किए जाने पर सड़कों पर उतरने की योजना बना रहे हैं। धर्मशाला होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्विनी बंबा ने कहा है कि कई और होटलों को भी इसी तरह की कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। ‘होटल उद्योग’ कोविड-19 के कारण पिछले दो सालो में शायद ही कोई व्यवसाय कर पाए हो। बार-बार किए गए लॉकडाउन और पर्यटकों के प्रवेश पर लगाए गए प्रोटोकॉल ने हालात और खराब कर दिए। हम मुख्यमंत्री से मिलेंगे और उनसे आग्रह करेंगे कि बैंकों को सख्त कदम उठाने से रोका जाए।

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में मिली ढील, हिमाचल की तरफ सैलानियों की उमड़ी भीड़, सड़के हुईं गुलजार

अश्विनी बंबा ने आगे कहा कि होटल उद्योग ने राज्य के GDP में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। सरकार को उनके संकट की घड़ी में उनके बचाव में आना चाहिए। “कार्रवाई का सामना करने वाले अधिकांश होटल व्यवसायी स्थानीय लोग हैं जिन्होंने होटल बनाने के लिए कर्ज लिया है। सरकार ने ब्याज सबवेंशन योजना की घोषणा की है, लेकिन कुछ होटल व्यवसायी ही इसका लाभ उठा पाए हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here