हिंदुओं और मुसलमानों के पूर्वज एक हैं, हमारा अतीत हमारी एकता का आधार है: RSS Chief Mohan Bhagwat

1
515

मुंबई के पुणे में स्थित ग्लोबल स्ट्रैटेजिक पॉलिसी फाउंडेशन (Global Strategic Policy Foundation) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) ने कहा कि हिंदुओं (Hindus) और मुसलमानों (Muslims) के पूर्वज एक ही है, हमारा अतीत हमारी एकता का आधार है। मुसलमानों को भारत में किसी चीज से डरने की जरूरत नहीं है। हमारी मातृभूमि और गौरवशाली अतीत हमारी एकता का आधार है।

बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने सोमवार को पुणे में ग्लोबल स्ट्रेटेजिक पॉलिसी फाउंडेशन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने बताया कि हिंदुओं और मुसलमानों के पूर्वज एक ही थे और हर भारतीय नागरिक ‘हिंदू’ है। उन्होंने कहा कि ‘समझदार’ मुस्लिम नेताओं को कट्टरपंथियों के विरुद्ध दृढ़ता से खड़ा हो जाना चाहिए। साथ ही कहा कि भारत में अल्पसंख्यक समुदाय को किसी चीज से डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि हिंदू किसी से दुश्मनी नहीं रखते हैं।

ये भी पढ़ें- राम मंदिर निर्माण का मुद्दा ‘निर्णायक दौर’ में : मोहन भागवत

भागवत ने कहा, ‘हिंदू शब्द मातृभूमि, पूर्वज और भारतीय संस्कृति के बराबर है। यह अन्य विचारों का असम्मान नहीं है। हमें मुस्लिम वर्चस्व के बारे में नहीं, बल्कि भारतीय वर्चस्व के बारे में सोचना है।’ भागवत ने कहा कि भारत के सर्वांगीण विकास के लिए सभी को एकजुट होकर काम करना चाहिए।

ये भी पढ़ें- जब कोई युद्ध नहीं, तो सैनिक क्यों हो रहे हैं शहीद : मोहन भागवत

उन्होंने कहा, ‘इस्लाम आक्रांताओं के साथ भारत आया। यह इतिहास है और इसे उसी रूप में बताया जाना चाहिए। समझदार मुस्लिम नेताओं को अनावश्यक मुद्दों का विरोध करना चाहिए और कट्टरपंथियों और चरमपंथियों के विरुद्ध दृढ़ता से खड़ा रहना चाहिए। जितना यथाशीघ्र हम यह करेंगे, उससे समाज को उतना ही कम नुकसान होगा।’

इससे पहले 14 जुलाई को दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने हिंदू-मुस्लिम के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि सभी भारतीयों का DNA एक है। चाहे वे किसी भी धर्म के क्यों न हों। यह साबित हो चुका है कि पिछले 40 हजार सालों से हम एक ही पूर्वजों के वंशज हैं। भारत के सभी लोगों का DNA एक है। हिंदू और मुसलमान को दो समूह में बांटा नहीं सकता हैं। हम एक हैं और एक साथ हैं।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here