जयपुर में रविवार को हुए एक हादसे में एक बेकाबू घोड़ा गर्मी की वजह से सामने से आ रही एक कार के ऊपर कूद गया। घोड़ा कार के आगे का शीशा तोड़ते हुए सीधे अंदर जा घुसा। इसमें घोड़ा और कार ड्राइवर दोनों ही जख्मी हो गए है। हालांकि किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आई हैं।

horse entered into car after breaking car's glassएक तांगेवाले ने अपना घोड़ा सड़क किनारे बांधा था। घोड़े के मुंह पर चारे की पोटली बंधी हुई थी। दोपहर के समय तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पार कर गया तो घोड़ा गर्मी बर्दाश्त नहीं कर पाया और रस्सी तोड़कर भाग निकला। उसके मुंह पर बंधी चारे की पोटली भागने की वजह से आंखों पर चढ़ गई।

गर्मी से बिदका घोड़ा दिखाई न देने पर और बौखला गया। वह सड़क पर इधर-उधर भागने लगा। इस दौरान वह दो बाइक वालों से भी टकराया, जिसमें बाइक सवार भी जख्मी हो गए।

लोगों ने घोड़े पर पानी फेंका, मगर वह काबू में नहीं आया। इसी बीच घोड़ा पंकज जोशी नाम के शख्स की कार की बोनट से टकरा गया। पंकज इससे पहले कि कुछ समझ पाते, घोड़ा शीशा तोड़ते हुए कार के अंदर आ गया। जोशी के हाथ और पैर घोड़े के नीचे दब गए।

वहां मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से घोड़े को कार से बाहर निकाला। जख्मी होने के बाद घोड़ा एकदम शांत हो गया। लोगों ने उसे पकड़कर बांधा और पुलिस को बुलाया। इसके बाद वेटनरी टीम को बुलाकर उसे इलाज के लिए भेज दिया।

पंकज ने बताया कि वह किसी रिश्तेदार को रेलवे स्टेशन छोड़ने आए थे। बैग भूल गए थे, तो घर जाकर फिर से बैग लेकर स्टेशन जा रहे थे। ‘जयपुर क्लब के बाहर अचानक कार के आगे घोड़ा आया, टकराया और कार में घुस गया। मैं कुछ समझता इससे पहले मेरी कार टूट चुकी थी, शीशे मेरे शरीर में कई जगह घुस गए। घोड़ा लगभग मेरे ऊपर से होते हुए बगल की सीट पर गया था।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here