IGNOU ने बढ़ाई री-रजिस्ट्रेशन डेट, पूरी जानकारी पढ़िये यहां

IGNOU: जिन उम्मीदवारों ने इग्नू जनवरी सत्र 2023 के लिए पंजीकरण नहीं कराया है।वे विलंब शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करने के बाद आवेदन कर सकते हैं।

0
114
IGNOU News on admission 2023
IGNOU News on admission 2023

IGNOU: इग्नू ने जनवरी 2023 सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की तिथि एक बार फिर बढ़ा दी गई है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने इग्नू जनवरी सत्र री-रजिस्ट्रेशन 2023 की तिथि को 20 फरवरी 2023 के लिए बढ़ा दिया है। उम्मीदवार जो इग्नू जनवरी सत्र 2023 के लिए उपस्थित होने जा रहे हैं।अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर एडमिशन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।मालूम हो कि इससे पहले इग्नू जनवरी सत्र 2023 के लिए री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2023 थी, जिसे विश्वविद्यालय ने 11 फरवरी को बढ़ा दिया था।

IGNOU News
IGNOU

IGNOU: विलंब शुल्क के साथ कर सकते हैं आवेदन

जानकारी के अनुसार जिन उम्मीदवारों ने इग्नू जनवरी सत्र 2023 के लिए पंजीकरण नहीं कराया है।वे विलंब शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करने के बाद आवेदन कर सकते हैं।इग्नू जनवरी सत्र 2023 रजिस्ट्रेशन पोर्टल भारतीय और विदेशी दोनों छात्रों के लिए खुला है।

IGNOU Top news today
IGNOU Top news today

IGNOU: जानिए आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट- ignou.ac.in पर जाएं
  • होमपेज पर इग्नू जनवरी सेशन 2023 री-रजिस्ट्रेशन लिंक को क्‍लिक करें
  • इग्नू ऑनलाइन री-रजिस्ट्रेशन पोर्टल स्क्रीन पर नजर आएगी
  • यहां दी गई सभी सूचनाओं को ध्यान से पढ़ें और प्रोसीड फॉर री-रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें
  • इसके बाद इग्नू जनवरी सत्र 2023 लॉगिन विंडो खुलेगी
  • यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें
  • इग्नू जनवरी री-रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2023 में सभी आवश्यक विवरण डालें
  • मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
  • सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ने के बाद रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करें

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here