आईफा (IIFA) 2017 का न्यूयॉर्क के मेटलाइफ स्टेडियम में आयोजन किया गया था। इस बार फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के लिए शाहिद कपूर को बेस्ट एक्टर और आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड दिया गया है। आलिया भट्ट को जहां स्टाइल आइकॉन ऑफ द ईयर तो वहीं तापसी पन्नू को ‘वुमन ऑफ द इयर’ टाइटल से सम्मानित किया गया। बता दें कि तापसी ने ‘पिंक’ और ‘नाम शबाना’ जैसी महिला प्रधान फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

समारोह की शुरुआत जहां अभिनेत्री आलिया भट्ट  के डांस से हुई वहीं शो की समाप्ति अभिनेता सलमान खान  के डांस पर हुई। शो में सलमान और वरुण धवन की जुगलबंदी भी खूब नजर आई। इस बार फिल्म ‘उड़ता पंजाब’, ‘नीरजा’ और ‘ए दिल है मुश्किल’ ने खूब धूम मचाई। इन फिल्मों को कई कैटेगरी में अवॉर्ड मिला।

Alia bhattन्यूयॉर्क में आईफा रॉक्स के मंच पर यह बॉलीवुड दीवा एक पुरस्कार प्रदान करने आईं थी। इसी दौरान कार्यक्रम के मेजबान रितेश देशमुख और मनीष पॉल ने उनसे आग्रह किया कि वह दर्शकों के लिए डांस करें। तुरंत इस तरह का प्रस्ताव पाकर आलिया मुस्कुराईं और फिर बेहद खूबसूरत जवाब दिया। हालांकि, आलिया ने दर्शकों के लिए रैप गाया, जिस पर उन्हें दर्शकों की खूब वाहवाही मिली।

आईफा के ग्रीन कारपेट पर शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ पहुंचे। सलमान खान, आलिया भट्ट, शिल्पा शेट्टी समेत कई सेलेब्स ने ग्लैमरस लुक में आईफा के ग्रीन कारपेट पर एंट्री की।

विनर्स की पूरी लिस्ट

बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल– अमित मिश्रा (बुलेया, ऐ दिल है मुश्किल)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल– कनिका कपूर (उड़ता पंजाब) और तुलसी कुमार (एयरलिफ्ट)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर– प्रीतम (ऐ दिल है मुश्किल)

बेस्ट कॉमिक एक्टर– वरुण धवन (ढिशूम)

बेस्ट परफॉर्मेंस इन नेगेटिव रोल– जिम सरभ (नीरजा)

बेस्ट लीरिक्स– अमिताभ भट्टाचार्य (चन्ना मेरेया, ऐ दिल है मुश्किल)

बेस्ट फीमेल डेब्यू– दिशा पाटनी (एमएस धोनी)

बेस्ट डेब्यू मेल– दिलजीत दोसांझ (उड़ता पंजाब)

बेस्ट स्टोरी– आएशा देवित्रे ढिल्लन और शकुन बत्रा (कपूर एंड सन्स)

बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल– अनुपम खेर (एमएस धोनी)

बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल– शबाना आजमी (नीरजा)

बेस्ट परफॉर्मेंस इन लीडिंग रोल (मेल)शाहिद कपूर (उड़ता पंजाब)

बेस्ट परफॉर्मेंस इन लीडिंग रोल (फीमेल)- आलिया भट्ट (उड़ता पंजाब)

बेस्ट फिल्म– नीरजा

बेस्ट निर्देशक– अनिरुद्ध रॉय चौधरी (पिंक)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here