एआइएडीएमके की नेता वीके शशिकला की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं। कल देर शाम आयकर विभाग ने शशिकला और उनके रिश्तेदारों की संपत्तियों पर छापा मारा। आयकर अधिकारियों ने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के आवास पोएस गार्डन के एक हिस्से पर छापा मारा जिसका इस्तेमाल अन्नाद्रमुक की बर्खास्त महासचिव वीके शशिकला करती थीं।

बता दें कि इस दौरान यहां जया टीवी के सीईओ विवेक जयरामन भी पोस गार्डन पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि हमने पोएस गार्डन के पूरे परिसर की तलाशी नहीं ली है। सिर्फ पूनगुंद्रन के कमरे, रिकार्ड रूम और शशिकला के कमरे पर छापेमारी की गई है। पूनगुंद्रन दिवंगत जयललिता के सहायक थे। यह छापेमारी कई शहरों में शशिकला और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ जारी तलाशी के तहत की गई है। इस दौरान  अधिकारियों ने लैपटॉप सहित अन्य सामान जब्त कर लिया है।

इसके अलावा वरिष्ठ अधिकारियों की माने तो यहां से सात करोड़ रुपये से अधिक नकदी तथा पांच करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण बरामद किए गए हैं। कुल 15 बैंक लॉकरों तथा हीरे के आभूषणों पर रोक लगाए गए हैं। अधिकारी ने कहा था, ‘कई संदिग्ध दस्तावेज और प्रथम दृष्ट्या 1,430 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया गया।’ 

हालांकि इससे पहले  भी आयकर अधिकारियों ने विभिन्न शहरों में तलाशी के बाद 10 करदाताओं समूह के संदर्भ में 1,430 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया था। इन समूह का ताल्लुक अन्नाद्रमुक नेता वी के शशिकला, उनके रिश्तेदार और सहयोगियों से है। आयकर विभाग ने 9 नवंबर को विभिन्न शहरों में एक साथ 187 परिसरों पर एक साथ छापे मारे। इसमें वे परिसर भी शामिल हैं जो शशिकला और उनके भतीजे तथा अन्नाद्रमुक के महासचिव पद से हटाये गए टीटीवी दीनाकरण तथा तमिल टेलीविजन चैनल जया टीवी से जुड़े हैं।

गौरतलब है कि पोइस गार्डन में छापेमारी के दौरान शशिकला के समर्थकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। इन्‍होंने  यहां नारेबाजी भी की लेकिन पुलिस ने स्थिति को बेकाबू नहीं होने दिया और विरोध कर रहे कई समर्थकों को हिरासत में ले लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here