Ind Vs NZ Test Match: कानपुर मैच का आनंद ले रहे हैं Wasim Jaffer, कहा- टेस्ट मैच मां के खाने की तरह

0
471
Ind Vs NZ Test Match
Ind Vs NZ Test Match

Ind Vs NZ Test Match: क्रिकेट की जब शुरुआत हुई थी तो उसमें सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट ही था और फिर धीरे-धीरे उसमें और भी फॉर्मेट आ गए। आज भी टेस्ट क्रिकेट को देखने का अपना अलग ही मजा है और कई लोग तो इसे दूसरे फॅार्मेट से भी ज्‍यादा पसंद करते हैं। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर Wasim Jaffer को टेस्ट क्रिकेट इतना पसंद है कि उन्‍होंने इसकी तुलना मां के खाने से की है। कानपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच शुरू हो गया है और इसी को लेकर पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने ट्वीट किया है। उन्‍होंने सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म ट्विटर पर लिखा, ”कुछ महीनों तक टी20 क्रिकेट देखने के बाद टेस्ट क्रिकेट देखना घर से कुछ महीनों तक दूर रहने के बाद मां के हाथ का खाना खाने जैसा ही लगता है।”

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में 2 बजे तक भारतीय टीम ने 54 ओवर के खेल में 4 विकेट के नुकसान में 150 रन बना लिए हैं। भारत की तरफ से अभी श्रेयस अय्यर 15 और रविंद्र जडेजा 4 रन के स्कोर पर खेल रहे हैं। मैच में शुबमन गिल ने 52 रन, मयंक अग्रवाल ने 13 , पुजारा ने 26 और कप्‍तान रहाणे ने 35 रन बनाए हैं। न्‍यूजीलैंड की ओर से काइल जैमीसन ने तीन विकेट और टिम साउथी ने एक विकेट लिया है।

राहुल द्रविड़ का कोच के रूप में पहला टेस्‍ट मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क में गुरूवार से पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। अजिंक्य रहाणे नियमित कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे हैं। विराट को पहले टेस्ट के लिए आराम दिया गया है। नए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में यह टीम इंडिया का पहला टेस्ट मैच भी होगा।

Cricket News Updates: टी20 रैंकिंग में विराट को हुआ नुकसान, राहुल और रोहित को हुआ फायदा, पढ़ें अभी तक की सभी बड़ी खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here