संकट में कर्नाटक की कुमारस्वामी सरकार, दो निर्दलीय विधायकों ने समर्थन वापस लिया

0
216
Kumaraswamy
Picture From Social Media

कर्नाटक की एचडी कुमारस्‍वामी सरकार से दो निर्दलीय विधायक एच नागेश और आर शंकर ने समर्थन वापस ले लिया है। विधायकों का कहना है कि आज मकर संक्रांति के दिन हम राज्‍य में परिवर्तन चाहते हैं। उन्‍होंने कहा, सरकार को कुशल होना चाहिए, इसलिए हम सरकार से समर्थन वापस ले रहे हैं। इनके अलावा कांग्रेस के 5 विधायक लापता हैं और जेडीएस के कुछ विधायक भी लापता हैं।

मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त और जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन की सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। इस बीच खबर है कि कांग्रेस के 4 से 5 विधायक मुंबई में मौजूद हैं। वहीं, किसी भी तरह की टूट से बचने के लिए बीजेपी के सभी विधायक हरियाणा के एक रिजॉर्ट में ठहराए गए हैं।

राज्य के दो निर्दलीय विधायकों ने मंगलवार को अचानक जेडीएस-कांग्रेस सरकार से समर्थन वापस लेने का ऐलान कर दिया। निर्दलीय विधायक एच नागेश और आर शंकर ने सरकार से नाराजगी का इजहार करते हुए समर्थन वापसी की घोषणा की है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक दोनों विधायकों ने बीजेपी के साथ जाने का फैसला किया है।

निर्दलीय विधायक आर शंकर का कहना है, ‘आज मकर संक्रांति है और इस मौके पर हम सरकार में बदलाव चाहते हैं। राज्य में प्रभावी सरकार होनी चाहिए लिहाजा मैं आज ही कर्नाटक सरकार से अपना समर्थन वापस लेता हूं।’ विधायकों का कहना है कि सरकार की कार्यप्रणाली से वे खुश नहीं हैं लिहाजा वे कुमारस्वामी सरकार से समर्थन वापस ले रहे हैं। दोनों विधायकों ने कर्नाटक के राज्यपाल को खत लिखते हुए तत्काल प्रभाव से समर्थन वापसी के अपने फैसले की जानकारी दी है।

समर्थन वापस लेने वाले दूसरे निर्दलीय विधायक एच नागेश का कहना है, ‘गठबंधन सरकार को मेरा समर्थन अच्छी और स्थिर सरकार के लिए था, जो कि यह सरकार देने में नाकाम रही। गठबंधन के सहयोगियों में कोई आपसी समझ नहीं है, इसलिए मैंने एक स्थिर सरकार के गठन के लिए बीजेपी के साथ जाने का फैसला किया है। मुझे उम्मीद है कि यह सरकार गठबंधन सरकार से अच्छा काम करेगी।’

बता दें 224 सदस्यों वाली कर्नाटक विधानसभा में बहुमत के लिए 113 विधायकों का समर्थन होना जरूरी है। अभी कांग्रेस-जेडीएस के कुल 116 और बीजेपी के 104 सदस्य हैं। गठबंधन सरकार को बीएसपी के एक विधायक का समर्थन भी हासिल है। निर्दलीय विधायक आर शंकर और एच नागेश के समर्थन वापस लेने के बाद अभी गठबंधन के पास बहुमत से 4 ज्यादा यानी 117 विधायकों का समर्थन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here