India, China Face-off: अब अरुणाचल में चीन की नापाक हरकत, LAC पर 200 चीनी सैनिकों को जवानों ने रोका

0
323
चीन से तनाव के बीच भारतीय सेना ने LAC के साथ तैनात किया K-9 वज्र

India, China Face-off: अब अरुणाचल में चीन की नापाक हरकत देखने को मिली है। LAC पर 200 चीनी सैनिकों को जवानों ने रोका है। पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की वार्ता के अगले दौर से पहले यह मामला अरुणाचल प्रदेश में सामने आया है। खबरों के अनुसार दोनों देशों के गश्ती दल आमने-सामने आ गए, जिसके कारण उनके हटने से पहले कुछ धक्का-मुक्की भी हुई।

तवांग सेक्टर के यांग्त्से के पास हुई थी घटना

बताते चलें कि घटना पिछले हफ्ते तवांग सेक्टर के यांग्त्से के पास हुई थी। रक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने कहा है कि चीनी “बड़ी” ताकत के साथ आए थे, और एक भारतीय गश्ती दल के साथ आमने-सामने आ गए। अधिकारी ने कहा, जैसा कि ऐसे मामलों में होता है, सैनिकों के बीच कुछ धक्का-मुक्की हुई, लेकिन स्थानीय कमांडरों ने इसे नियंत्रण में कर लिया।

सूत्रों ने कहा कि दोनों पक्ष अपनी नियमों के अनुसार गश्ती गतिविधियों को करते हैं हैं और “जब भी दोनों पक्षों के गश्ती दल आपस में मिलते हैं, तो स्थिति को दोनों पक्षों द्वारा सहमत प्रोटोकॉल के तहत ही सुलझा लिया जाता है।

उत्तराखंड के बाराहोटी सेक्टर में भी हुई थी घुसपैठ

गौरतलब है कि तवांग सेक्टर में यह घटना अगस्त के अंतिम सप्ताह में उत्तराखंड के बाराहोटी सेक्टर में लगभग 100 चीनी सैनिकों द्वारा एलएसी पार करने के लगभग एक महीने बाद हुई है। बाराहोटी सेक्टर में भी अतीत में कई बार मामूली उल्लंघन हुए हैं और दोनों देशों की यहां एलएसी को लेकर अलग-अलग दावें रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here