India Vs New Zealand: कल से T20 सीरीज में आमने-सामने होगी टीम इंडिया और न्यूजीलैंड, जानें 6 मैचों का पूरा शेड्यूल

0
161
India Vs New Zealand: कल से T20 सीरीज में आमने-सामने होगी टीम इंडिया और न्यूजीलैंड, जानें 13 दिन के 6 मैचों का पूरा शेड्यूल
India Vs New Zealand: कल से T20 सीरीज में आमने-सामने होगी टीम इंडिया और न्यूजीलैंड, जानें 13 दिन के 6 मैचों का पूरा शेड्यूल

India Vs New Zealand: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद टीम इंडिया ने एक बार फिर अपनी कमर कस ली है। 18 नवंबर को टीम इंडिया वेलिंग्टन में टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 मुकाबला खेलेगी। T20 सीरीज के बाद दोनों टीमें वनडे सीरीज के तीन मैचों में भी भिडेंगी। अगले 13 दिनों में भारत और न्यूजीलैंड के बीच कुल 6 मैच होने वाले हैं।

India Vs New Zealand: T20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 सीरीज के तीन मैच खेले जाएंगे। इसमें पहला मुकाबला 18 नवंबर को वेलिंग्टन में खेला जाएगा, दूसरा 20 नवंबर को माउंट मोंगानुई में और तीसरा T20 22 नवंबर को नेपियर में होगा। T20 सीरीज के तीनों मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे शुरू होंगे।

FhvphSKagAE2kZi?format=jpg&name=small

वनडे सीरीज का शेड्यूल: दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मुकाबला 25 नवंबर को ऑकलैंड में खेला जाएगा। दूसरा वनडे हेमिल्टन में 27 नवंबर को खेला जाएगा और तीसरा वनडे 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में आयोजित किया जाएगा। भारतीय समयानुसार यह तीनों मुकाबले सुबह 7 बजे शुरू होंगे।

सभी India Vs New Zealand के बीच पहले T20 इंटरनेशनल मैच का लाइव टेलीकास्ट DD Sports पर Free देख सकते हैं।

India Vs New Zealand: T-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी

आपको बता दें, इसमें कई बड़े भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक और के.एल. राहुल का नाम सामने आया है। वहीं, इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पंड्या के पास है। ऋषभ पंत को उप-कप्तान चुना गया है। वहीं, टीम में शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक खेलते दिखेंगे।

t20 2

India Vs New Zealand: वनडे सीरीज में दिखेंगे ये भारतीय खिलाड़ी

वनडे सीरीज में शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है वहीं, ऋषभ पंत उप-कप्तान रहेंगे। टीम में शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक नजर आएंगे।

संबंधित खबरें:

IPL 2023 की तैयारी शुरू, मुंबई इंडियंस ने RCB से इस ऑस्ट्रेलियाई पेसर को किया ट्रेड

Virat Kohli के इस छक्के को ICC ने चुना ‘ग्रेटेस्ट T20 शॉट ऑफ ऑल टाइम’, देखें वीडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here