Indian Army: सेना की वर्दी में बदलाव, जल्‍द ही एक जैसी यूनिफार्म में नजर आएंगे ब्रिगेडियर और उससे ऊपर की रैंक के अधिकारी

0
528
Indian Army top news of the day
Indian Army

Indian Army: सरकार ने भारतीय सेना में मूल कैडर और नियुक्ति के बावजूद ब्रिगेडियर और उससे ऊपर के रैंक के अधिकारियों के लिए एक जैसी यूनिफॉर्म लाने का फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार हाल ही में संपन्न सेना कमांडरों के सम्मेलन के दौरान विस्तृत विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया गया।

हालांकि, सेना के कर्नल और नीचे के रैंक के अधिकारियों की वर्दी में कोई बदलाव नहीं होगा।सूत्रों के अनुसार, फ्लैग रैंक (ब्रिगेडियर और ऊपर) के वरिष्ठ अधिकारियों के हेडगियर, शोल्डर रैंक बैज, गोरगेट पैच, बेल्ट और जूते अब एक जैसे होंगे। ध्वज-रैंक के अधिकारी अब कोई डोरी नहीं पहनेंगे।

बदलाव इस साल 1 अगस्त से लागू होंगे। भारतीय सेना के कर्नल और नीचे के रैंक के अधिकारियों की पहनी जाने वाली वर्दी पहले जैसी ही रहेगी।

Indian Army news
Indian Army.
Army 2 min
Indian Army.

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here