वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में किसी एक विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा बार जीत हासिल करने का रिकार्ड टीम इंडिया आज बना सकती है। इस समय टीम इंडिया, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया संयुक्त रूप से इस मामले में नंबर-1 पर मौजूद हैं। भारत ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए सीरीज के पहले वनडे मैच में सात विकेट से शानदार जीता दर्ज किया था, यह श्रीलंका के खिलाफ भारत की 92वीं वनडे जीत थी।

E6lErZiVgAA6Mqs


इसके अलावा अगर टीम इंडिया यह मैच जीत जाती है तो सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर लेगी और साथ ही श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की लगातार 9वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत हो जाएगी। भारतीय टीम शिखर धवन की कप्तानी में यह सीरीज खेल रही है। विराट कोहली, रोहित शर्मा इस समय इंग्लैंड के दौरे पर हैं, वहां भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरिज खेलेगी।

पाकिस्तान ने भी श्रीलंका के खिलाफ 92 वनडे मैच जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 92 बार मात दिया है। भारत अगर श्रीलंका के खिलाफ 93वें जीत दर्ज करता है, तो यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बन जाएगा। भारत ने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ भी 55-55 मैच जीते हैं, जबकि हार कम हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का जीत-हार का रिकॉर्ड 53-80 का है।

India vs Sri Lanka 1st ODI Live 1 2

ये भी पढ़ें:

उत्तर प्रदेश: लखनऊ में घर के सामने गाड़ी पार्क करना पड़ेगा महंगा, एक कॉल से कट जाएगा चालान

वहीं पाकिस्तान के खिलाफ यही रिकॉर्ड 55-73 का है। दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो भारत का जीत-हार का रिकॉर्ड 35-46 है। पहले मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को शुरू से दबाव में रखा है। दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच भी कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारतीय टीम की प्लेइंग XI हो सकती है: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, ईशान किशन, सूर्याकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here