नेपाल से सस्ता टमाटर खरीदकर ला रहे भारतीय, कीमत जानकार रह जाएंगे हैरान

Tomatoes: देशभर में पिछले 2 महीने से टमाटर की कीमतें आसमान पर पहुंची हुई हैं। घरों में किचन से टमाटर गायब सा हो गया है। महंगाई का आलम ये है कि...

0
100
Tomatoes
Tomatoes

Tomatoes: देशभर में पिछले 2 महीने से टमाटर की कीमतें आसमान पर पहुंची हुई हैं। घरों में किचन से टमाटर गायब सा हो गया है। महंगाई का आलम ये है कि 20 रुपये किलो मिलने वाले टमाटर का दाम इन दिनों 250 रुपये किलो तक जा पहुंचा है। वहीं पड़ोसी देश नेपाल के बाजार में टमाटर सस्ता है। वहां के बाजार में टमाटर 60 रुपये किलो तक बेचा जा रहा है। महंगाई की पड़ती मार को देखते हुए नेपाल घूमने जा रहे कई लोग नेपाल के बाजार से टमाटर खरीद कर ला रहे हैं।

tamatar
Tomato Prices Hike

Tomatoes: नेपाल उठा रहा है फायदा

असल में नेपाल बॉर्डर नजदीक होने के कारण भारत के लोग वहां जाकर सस्ती सब्जियां और टमाटर खरीद रहे हैं। वहीं नेपाल के सब्जी कारोबारी इस मौके का फायदा उठाकर अपने देश के मुकाबले भारत के लोगों को थोड़ी महंगी बेचकर मोटी कमाई कर रहे हैं। उसके बाद भी भारत के लोगों को नेपाल से भारत के मुकाबले सस्ता सामान मिल रहा है। सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक आगे से आपूर्ति नहीं होने के कारण टमाटर इतना महंगा हुआ है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here