Indraprastha Gas Limited ने अक्टूबर में दूसरी बार बढ़ाये CNG और PNG के दाम

0
337
Indraprastha Gas

Indraprastha Gas Limited (आईजीएल) ने देश की राजधानी दिल्ली समेत कई प्रमुख शहरों में CNG और PNG के दाम बढ़ा दिये हैं। इस मामले में कंपनी ने कई ट्वीट्स करके जानकारी दी है कि 13 अक्टूबर की सुबह 6 बजे से देश की राजधानी दिल्ली में CNG की कीमत 49.76 रुपये प्रति किलो होगी।

वहीं PNG 35.11 रुपये प्रति किलो की दर से मिलेगी। मालूम हो कि पिछले 12 दिनों में आईजीएन ने दूसरी बार सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ाये हैं। डीजल और पेट्रोल की मार झेल रहे आम इंसान के लिए CNG और PNG गैस के दामों में की गई वृद्धि पर सीधा असर पड़ेगा।

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने ट्वीट में यह भी कहा है कि आईजीएल कनेक्ट मोबाइल ऐप से सेल्फ बिलिंग विकल्प का इस्तेमाल कर भुगतान करने वालों को पीएनजी की कीमत में 15 रुपये की छूट मिलेगी।

आईजीएल की ओर से बढ़ाये गये अन्य शहरों में CNG के दाम कुछ इस तरह से हैं। राजस्थान के अजमेर में 65.02 रुपये प्रति किलो, वहीं उत्तर प्रदेश के कानपुर में 66.54 रुपये प्रति किलो और नोएडा-गाजियाबाद में 56.02 रुपये प्रति किलो की दर से मिलेगा। हरियाणा के गुड़गांव में CNG 58.20 रुपये प्रति किलो, वहीं करनाल में 57.10 रुपये प्रति किलो की दर से मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: ऐप बतायेगा दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी स्टेशन का पता, कहां है कितनी कतार

दिल्ली में हालात नहीं सुधरे तो चलेंगी सिर्फ सीएनजी गाड़ियां, बैन होंगे पेट्रोल-डीजल के वाहन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here