लंबे समय से पश्चिम यूपी में एक एयरपोर्ट बनाने की योजना चल रही थी। किंतु एयरपोर्ट कहां बनेगा यह बदलती हुई सरकार के साथ बदलता गया। मायावती सरकार ने केंद्र सरकार को जेवर में एयरपोर्ट बनवाने की मंजूरी दी थी। लेकिन अखिलेश सरकार आने के बाद स्थान बदलकर आगरा हो गया लेकिन अब योगी सरकार ने जेवर में ही एयरपोर्ट बनवाने की योजना बनाई है। इसके लिए 3 हजार हेक्टेयर की जमीन भी देख भी ली गई है। एयरपोर्ट को पीपीपी मॉडल के तहत तैयार किया जाएगा। इस एयरपोर्ट पर लगभग 20 हजार करोड़ का निवेश किया जाएगा। पहले 1000 हेक्टेयर जमीन को विकसित किया जाएगा।

वहीं केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि नोएडा एयरपोर्ट आने वाले वर्षो में यात्रियों की जरूरतों को पूरा करेगा। इस एयरपोर्ट से आर्थिक गतिविधि को बढ़ावा मिलेगा। बता दें कि केंद्र सरकार ने शुक्रवार को जेवर एयरपोर्ट की घोषणा की। योगी सरकार के मंत्री सिध्दार्थ नाथ सिंह ने जेवर एयरपोर्ट के लिए मोदी सरकार को धन्यवाद दिया।

इस अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के बनने से रोजगार के अवसर पैदा होंगे। साथ ही दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट का बोझ भी कुछ कम होगा। दिल्ली एयरपोर्ट की मौजूदा क्षमता 6.2 करोड़ यात्रियों की है और अभी इस एयरपोर्ट का इस्तेमाल 5 करोड़ यात्री कर रहे हैं। इस हवाई अड्डे से प्रति वर्ष 30-50 लाख यात्री अपने मंजिल तक पहुंचेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here