सफर पर जा रहे हैं और रखा है नवरात्रि का व्रत ? ट्रेन में उपवास के भोजन की अब नो टेंशन, IRCTC देगा सात्विक खानपान

0
10

चैत्र नवरात्रि का पर्व आज से यानी मंगलवार (9 जनवरी) से शुरू हो रहा है। माता के प्रति अपनी श्रद्धा के लिए नवरात्रों के दौरान लोक बिना प्याज-लहसुन का भोजन ग्रहण करना पसंद करते हैं। हमें अपने घर पर ये सब चीजें आसानी से मिल जाती हैं। लेकिन जिन लोगों को नवरात्रों के दौरान सफर करना होता है उनके लिए सात्विक भोजन मिलना आसान नहीं होता। ऐसे में, भारतीय रेलवे ने इस नवरात्रि में एक अनोखी पहल की है, भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) ने उन यात्रियों के लिए सात्विक भोजन बनवाने की व्यवस्था की है जिनका नवरात्रों के दौरान व्रत है और वे भारतीय रेलेवे के साथ सफर करेंगे।

ट्रेन में बच्चे से लेकर वरिष्ठ नागरिक हर वर्गऔर उम्र और लिंग के व्यक्ति सफर करते हैं। जिन लोगों का नवरात्रों के दौरान व्रत होता है वे सफर के दौरान आमतौर पर मिलने वाला भोजन ग्रहण करना पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में कई दफा उनको पूरे सफर के दौरान भूखा भी रहना पड़ता है। इस समस्या के निजात के लिए IRCTC नवरात्रि स्पेशल थाली की व्यवस्था अपने यात्रियों के लिए की है।

कैसे करें थाली को ऑर्डर?

आईआरसीटीसी ने यह व्यवस्था वंदे भारत एक्स्प्रेस, शताब्दी एक्स्प्रेस और राजधानी एक्स्प्रेस इत्यादि जैसी ट्रेनों में यात्रियों के लिए रखी है। व्रत की थाली या फिर अन्य सामग्री मनवाने के लिए यात्रियों को ऑनलाइन मोड से ऑर्डर बुक करना होगा। जानकारी के मुताबिक, उपवास के भोजन में आप बिना प्याज-लहसुन का भोजन, मेवे और ड्राई फूड्स, जैन थाली, फल, जूस, दूध और मिनरेल वाटर ऑर्डर कर सकते हैं। ये सभी चीजें ट्रेन के केटरिंग डब्बे में स्टॉक की जाएंगी।

सात्विक भोजन ऑर्डर करने के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) की ई-कैटरिंग वेबसाइट पर जाकर यात्रियों को ऑर्डर करना होगा। यात्री को खाना लेने के लिए कहीं भी नहीं जाने की जरूरत नहीं है, खाना तैयार होने के बाद उनकी सीट तक रेल कैटरिंग कर्मियों द्वारा पहुंचा दिया जाएगा। ट्रेन स्टेशन से निकालने से कम से कम 2 घंटे पहले खाना ऑर्डर करना होगा। आपको अपना पीएनआर नंबर (PNR Number) ई-कैटरिंग वेबसाईट पर डालना होगा, पेमेंट करने के बाद खाना आपको कुछ ही समय में सर्व कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here