कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा है। बताया जा रहा है कि आई टी समेत सीबीआई की अलग अलग टीमें उनके चेन्नई स्थित आवास पर सुबह 7 बजे पहुंची और छापा मारा। सूत्रों के अनुसार कागजात सीज करने की प्रक्रिया जारी है और कंप्यूटर के हार्डडिस्क को भी जब्त कर लिया गया है।

इसके साथ ही उनके बेटे कार्ति के करईकुडी वाले घर पर भी छापा मारा जा रहा है।  सीबीआई की यह कार्रवाई दिल्ली, गुरुग्राम, मुंबई, चेन्नई  स्थित चिदंबरम के लगभग 16 ठिकानों पर जारी है।

IT Department raided the house of Chidambaram this morning.यह छापेमारी INX मीडिया को दी गई मंजूरी को लेकर की जा रही है। कथित रूप से कार्ति चिदंबरम पर आरोप है कि उनकी कंपनी ने INX  मीडिया समूह को विदेशी निवेश के मामले में क्लीयरेंस दिलाने की एवज में 2008 में रिश्वत ली थी और उस समय पी. चिदंबरम मनमोहन सरकार में वरिष्ठ मंत्री थे।

इस संबंध में कांग्रेस के प्रवक्ता टॉम वडक्कन ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ”यह लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए और पी. चिदंबरम के विरुद्ध एक धारणा विकसित करने के लिए किया गया है।”  पी. चिदंबरम भी बीजेपी सरकार पर जानबूझकर परेशान और बदनाम करने का आरोप लगा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here