अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के दामाद जैरेड कुशनर और बेटी इवांका इस हफ्ते एक शादी में हिस्सा लेने राजस्थान के जैसलमेर आ सकते हैं। 22 से 25 नवंबर के बीच होने वाली इस शादी में हिस्सा लेने के अलावा जैरेड और इवांका पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर से जुड़े रेतीले हिस्से सैंड ड्यून्स भी घूमने जा सकते हैं।

हालाकिं अमेरिकी दूतावास की ओर से इस ओर कोई जानकारी नहीं दी गई है। एक प्रतिनिधि ने कहा कि वाइट हाउस से जुड़े किसी भी व्यक्ति से जुड़े प्रश्नों पर हाउस ही जवाब दे सकता है। इसी बीच इवांका और उनके पति के यहां आने से पहले अमेरिकी दूतावास से 50 लोगों की एक टीम जैसलमेर पहुंची और सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित किए।

स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैरेड और इवांका के एक स्पेशल चार्टर्ड प्लेन से 22 नवंबर को यहां आ सकते हैं। जिसे लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा इंतजाम दुरुस्त किए जा रहे हैं।

वही जिलाधिकारी ओम कसेरा ने बताया कि दूतावास की ओर से आधिकारिक सूचना का अभी इंतजार है, लेकिन बाकी सूत्र बताते हैं कि कपल एक बड़े उद्योगपति परिवार के शादी समारोह में हिस्सा लेगा और रेत में एक रात भी बिता सकता है। वे 25 नवंबर को जैसलमेर से वापस होंगे।

इससे पहले भी इवांका भारत आ चुकी हैं। यहां साल 2017 में उन्होंने हैदराबाद में आयोजित वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन में शिरकत की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here