Jacinda Ardern ने Corona के कारण रद्द की अपनी शादी, 2019 में बच्ची को दिया था जन्म

0
482
New Zealand PM Cancels Wedding
New Zealand PM Cancels Wedding

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Corona New Variant Omicron) के बढ़ते खतरे को देखते हुए न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) ने अपनी शादी कैंसिल कर दी है। उन्होंने यह फैसला रविवार रात को देश में लागू की गई कोरोना गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए लिया है। 22 जनवरी की रात को ही न्यूजीलैंड में मास्क अनिवार्य किया गया है। साथ ही सार्वजनकि कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। यादि कोई किसी कार्यक्रम में शामिल हो रहा है तो उनकी संख्या पहले से ही तय होगी।

Jacinda Ardern ने जारी किया नया फरमान

Jacinda Ardern New Zealand PM
Jacinda Ardern New Zealand PM

बता दें कि अभी हाल ही में न्यूजीलैंड (New Zealand) में एक शादी समारोह के बाद कोरोना के 9 मामले सामने आए थे। इसके बाद कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा बढ़ गया है। यहां एक परिवार ऑकलैंड से शादी समारोह में शामिल होकर प्लेन से साउथ आइसलैंड लौटा था। इसके बाद परिवार के सदस्य और फ्लाइट अटेंडेंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद सरकार ने सख्त पाबंदियों को लगाने का फैसला किया।

कोरोना के नए नियमों के तहत बार और रेस्टोरेंट, शादी जैसे कार्यक्रमों में 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति है। इसके अलावा कार्यक्रम में शामिल होने वालों के पास वैक्सीन पास नहीं है तो महज 25 लोग ही शामिल हो सकते हैं।

Jacinda Ardern ने 2019 में बच्ची को दिया था जन्म

 Jacinda Ardern with Fiancé Clarke Gayford
Jacinda Ardern with Fiancé Clarke Gayford

न्यूजीलैंड सरकार ने विदेशियों के लिए बॉर्डर को बंद कर दिया है। वायरस का खतरा जबतक पूरी तरह टल नहीं जता है तब तक बॉर्डर को नहीं खोला जाएगा। देश में 12 साल के ऊपर की करीब 94 फीसदी आबादी वैक्सीनेट हो चुकी है। इसके अलावा 56 फीसदी आबादी को बूस्टर डोज भी लग चुका है।

बता दें कि साल 2017 में जेसिंडा अर्डर्न न्यूजीलैंड की सबसे कम उम्र वाली प्रधानमंत्री बनीं थीं। पिछले साल अक्तूबर में ऐतिहासिक जीत के सात लेबर पार्टी ने फिर वापसी की। जेसिंडा अपने लॉग टर्म प्रेमी क्लार्क गेफोर्ड से शादी करने जा रही हैं। उन्होंने 21 जून 2018 में बेटी को जन्म दिया था। 41 वर्षीय जेसिंडा अर्डर्न ने 2019 में टीवी होस्ट क्लार्क गेफोर्ड से मंगनी की थी।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here