उत्तर प्रदेश राज्य में एक जेल अधीक्षक पर जेल राज्यमंत्री को घूस देने का आरोप लगा है। बात यूपी की राजधानी लखनऊ की है। जेल राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकीने बाराबंकी जेल के अधीक्षक उमेश कुमार सिंह पर 50 हजार रुपए रिश्वत देने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसकी शिकायत अपने अंगरक्षक सौरभ द्वारा हजरतगंज कोतवाली में की जहां भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। हालांकि जेल अधीक्षक ने इस आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि, मेरे खिलाफ साजिश रची गई है।

अंगरक्षक सौरभ के अनुसार अधीक्षक मंगलवार की रात मंत्री जी से मिलने डालीबाग स्थित उनके आवास पर आए। वो नशे में थे इसलिए मंत्रीजी ने मिलने से मना कर दिया, लेकिन जाते वक्त वो मेज पर एक लिफाफा छोड़ गए। जब लिफाफा को खोला गया तो मंत्री जी चौंक गए। उस लिफाफे में 50 हजार रुपए थे। मामले को देखते हुए मंत्री जी के कहने पर अधीक्षक के खिलाफ केस दर्ज करा दिया गया है।

वहीं जेल अधीक्षक उमेश सिंह का कहना है कि ये इल्जाम मुझपर बिना किसी आधार के लगा दिया गया है। ऐसा क्यों किया गया है, यह तो मुझे नहीं पता। उन्होंने कहा कि मंगलवार को वो बाराबंकी में ही थे तो लखनऊ जाकर लिफाफा देने का सवाल ही नहीं उठता। उनका कहना है कि यह मुझे किसी साजिश के तहत फंसाने की कोशिश है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here