जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश के 13वें मुख्यमंत्री बन गए हैं। शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में आयोजित इस भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी समेत कई केंद्रीय मंत्री और 13 राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहें। ऐसा पहली बार हुआ है कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में कोई प्रधानमंत्री शामिल हुआ हो। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि गुजरात की तरह बीजेपी ने यहां भी शक्ति प्रदर्शन किया।

प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने ठाकुर को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मंडी के सेराज सीट से लगातार 5 बार के विधायक जयराम ठाकुर ने समारोह में जाने से पहले कहा कि लोगों ने हम पर विश्‍वास दिखाया और हम उनकी उम्‍मीदों पर खरा उतरेंगे। इस मौके पर अपने पिता को याद करते हुए जयराम ने कहा कि अगर पिताजी आज साथ होते तो उन्‍हें और भी खुशी होती। वहीं जयराम ठाकुर की पत्‍नी साधना ठाकुर ने कहा कि उनके पति की जीत आम आदमी की जीत है। लोगों को इस सरकार से कई उम्‍मीदें हैं और ये सरकार लोगों की सभी समस्‍याओं को दूर करेगी।

जयराम ठाकुर के अलावा 11 मंत्रियों ने भी शपथ ली। इनमें मंडी की धर्मपुर विधानसभा से छ: बार के विधायक महेंद्र सिंह ठाकुर, सोलन की कसौली सीट से लगातार तीसरी बार जीते राजीव सैजल, शिमला शहरी सीट से विधायक सुरेश भारद्वाज, मंडी से विधायक अनिल शर्मा, मनाली सीट से लगातार तीसरी बार जीते गोविंद ठाकुर, लाहौल स्पीति से भाजपा विधायक रामलाल मार्कंडेय, कुटलेहड़ सीट से जीते वीरेंद्र कंवर, शाहपुर सीट से विधायक सरवीन चौधरी, पांच बार के विधायक किशन कपूर, हिमाचल यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष विपिन परमार और सेना में रह चुके विक्रम सिंह ने शपथ लिया। इनमें से दो मंत्रियों सुरेश भारद्वाज और गोविंद ठाकुर ने संस्‍कृत में शपथ ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here