Jaya Bachchan: राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ को उंगली दिखाती नजर आईं जया बच्चन, लोगों ने जमकर किया ट्रोल

0
68
Jaya Bachchan
Jaya Bachchan

Jaya Bachchan: राज्यसभा सांसद जया बच्चन का सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ को उंगली दिखाती हुई नजर आ रही हैं। सपा सांसद जया बच्चन के इस बर्ताव की काफी निंदा की जा रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर भी किया जा रहा है। वीडियो में जया बच्चन काफी गुस्से में नजर आ रहीं हैं।

Jaya Bachchan
Jaya Bachchan

जानकारी के मुताबिक यह वायरल वीडियो 9 फरवरी को राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान का बताया जा रहा है। इस वीडियो को भाजपा नेताओं द्वारा भी शेयर किया जा रहा है। बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने ट्वीट कर लिखा कि “अहंकार में चूर जया बच्चन राज्यसभा में उप-राष्ट्रपति को अंगुली दिखा रही है …लोकतंत्र के मंदिर में ऐसे लोग कैसे आ जाते हैं”। तो वहीं बीजेपी प्रवक्ता अनुजा कपूर ने कहा कि ‘जैसी पार्टी वैसे ही संस्कार… जया बच्चन जी कम से कम आप पद की तो गरिमा रख लेती’।

यूं तो जया बच्चन किसी न किसी कारण से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती हैं। उनके गुस्से और बर्ताव को लेकर लोग उन्हें जमकर ट्रोल भी करते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन की लोग काफी निंदा कर रहे हैं। इसमें बीजेपी के नेता भी शामिल हैं। इस मामले पर बीजेपी दिल्ली के प्रवक्ता ने लिखा कि राज्यसभा सांसद जया बच्चन का व्यवहार शर्मनाक है।

Jaya Bachchan: क्या है पूरा मामला

Jaya Bachchan: संसद में अडानी समूह और हिंडनबर्ग के मामले को लेकर चल रहे हंगामे पर राज्यसभा सांसद रजनी पाटिल को सभापति ने पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया। जिसे लेकर जया बच्चन ने कहा कि मुझे लगता है कि यह बहुत अपमानजनक तरीके से किया गया है और ऐसा नहीं होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि उसे बोलने का मौका नहीं दिया गया। इसी बीच हंगामे के दौरान सपा सांसद ने वेल से गुजरते हुए उंगली दिखाई।

यह भी पढ़ें..

Governor News: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी ने दिया इस्‍तीफा, 13 राज्‍यों और UT में भी हुआ बड़ा फेरबदल

Delhi-Mumbai Expressway: PM Modi ने किया दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे-1 का उद्घाटन, बोले- आधुनिक सड़कों से प्रगति की तरफ बढ़ रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here